
Young Brother killed sister for stopping him playing PUBG: PUBG खेल खूनी खेल में तब्दील होता जा रहा है। इस खेल को खेल रहे एक युवक को उसकी बहन ने रोका तो उसने खौफनाक कांड को अंजाम दे दिया। गेम खेले जाने से गुस्साएं भाई ने अपनी सगी बहन को मार डाला। दिलदहला देने वाली यह घटना झांग के अथारा हाजरी तहसील की है। पाकिस्तान में पबजी खेले जाने की लत में हत्याओं के केस बढ़ते जा रहे हैं।
पबजी की लत में 13 साल का किशोर 70 हजार लेकर फरार
आरिफवाला क्षेत्र में पबजी खेल का एडिक्ट एक 13 साल का किशोर माजिद रहमान अपने घर से 70 हजार पाकिस्तानी रुपया चुराकर घर से फरार हो गया। माजिद रहमान, चुराए गए पैसों से पबजी गेम का कॉस्ट्यूम खरीदने के लिए घर से भागा था। घर वालों ने उसकी मिसिंग रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। तीन दिनों बाद पुलिस ने किशोर को ढूंढ़ा। आरिफवाला पुलिस स्टेशन की पुलिस ने उसे तलाशने के बाद घरवालों को सौंप दिया।
PUBG के चक्कर में तीन बहनों की कर दी हत्या
बीते जुलाई में पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी तीन बहनों की हत्या के आरोप में अरेस्ट किया। 20 जुलाई को हुई इस गिरफ्तारी में चौकाने वाला सच सामने आया। आरोपी ने अपनी तीनों बहनों को पबजी गेम के चक्कर में मार डाला था। थर्मल पॉवर कॉलोनी की इस दिल दहला देने वाली घटना में सिक्योरिटी सार्जेंट एजाज की तीन बेटियां फातिमा, जाहरा, आरिशा के शव पुलिस ने बरामद किए। एक खाली क्वार्टर में तीनों की गला रेतकर हत्या की गई थी। डीएसपी रेहान रसूल अफगान ने बताया कि आरोपी बासित जो कि एक सैनिक भी है, ने अपनी तीनों बहनों की गला काटकर हत्या कर दी और एक खाली क्वार्टर में फेंक दिया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी पबजी का एडिक्ट था। गेम के किसी स्टेज पर उसने अपनी बहनों की हत्या करने के लिए कमिटमेंट किया था। पबजी के चक्कर में हत्या करने के बाद उसने पुलिस को अपनी बहनों के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सच सामने आया। पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को चकवाल में दफनाया गया।
यह भी पढ़ें:
हल्दी किसानों के लिए नेशनल टरमरिक बोर्ड के गठन का पीएम मोदी ने किया ऐलान
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।