पाकिस्तान में खूनी बना PUBG: गेम की लत में 4 लड़कियों का बर्बरतापूर्वक मर्डर

PUBG खेल खूनी खेल में तब्दील होता जा रहा है। इस खेल को खेल रहे एक युवक को उसकी बहन ने रोका तो उसने खौफनाक कांड को अंजाम दे दिया।

Young Brother killed sister for stopping him playing PUBG: PUBG खेल खूनी खेल में तब्दील होता जा रहा है। इस खेल को खेल रहे एक युवक को उसकी बहन ने रोका तो उसने खौफनाक कांड को अंजाम दे दिया। गेम खेले जाने से गुस्साएं भाई ने अपनी सगी बहन को मार डाला। दिलदहला देने वाली यह घटना झांग के अथारा हाजरी तहसील की है। पाकिस्तान में पबजी खेले जाने की लत में हत्याओं के केस बढ़ते जा रहे हैं।

पबजी की लत में 13 साल का किशोर 70 हजार लेकर फरार

Latest Videos

आरिफवाला क्षेत्र में पबजी खेल का एडिक्ट एक 13 साल का किशोर माजिद रहमान अपने घर से 70 हजार पाकिस्तानी रुपया चुराकर घर से फरार हो गया। माजिद रहमान, चुराए गए पैसों से पबजी गेम का कॉस्ट्यूम खरीदने के लिए घर से भागा था। घर वालों ने उसकी मिसिंग रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। तीन दिनों बाद पुलिस ने किशोर को ढूंढ़ा। आरिफवाला पुलिस स्टेशन की पुलिस ने उसे तलाशने के बाद घरवालों को सौंप दिया।

PUBG के चक्कर में तीन बहनों की कर दी हत्या

बीते जुलाई में पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी तीन बहनों की हत्या के आरोप में अरेस्ट किया। 20 जुलाई को हुई इस गिरफ्तारी में चौकाने वाला सच सामने आया। आरोपी ने अपनी तीनों बहनों को पबजी गेम के चक्कर में मार डाला था। थर्मल पॉवर कॉलोनी की इस दिल दहला देने वाली घटना में सिक्योरिटी सार्जेंट एजाज की तीन बेटियां फातिमा, जाहरा, आरिशा के शव पुलिस ने बरामद किए। एक खाली क्वार्टर में तीनों की गला रेतकर हत्या की गई थी। डीएसपी रेहान रसूल अफगान ने बताया कि आरोपी बासित जो कि एक सैनिक भी है, ने अपनी तीनों बहनों की गला काटकर हत्या कर दी और एक खाली क्वार्टर में फेंक दिया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी पबजी का एडिक्ट था। गेम के किसी स्टेज पर उसने अपनी बहनों की हत्या करने के लिए कमिटमेंट किया था। पबजी के चक्कर में हत्या करने के बाद उसने पुलिस को अपनी बहनों के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सच सामने आया। पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को चकवाल में दफनाया गया।

यह भी पढ़ें:

हल्दी किसानों के लिए नेशनल टरमरिक बोर्ड के गठन का पीएम मोदी ने किया ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय