Video: आतंकियों के सिर पर मंडरा रहा काल, मारा गया लश्कर का टॉप आतंकी फारूक, हाफिज सईद का बेटा लापता

Published : Oct 01, 2023, 12:11 PM ISTUpdated : Oct 01, 2023, 12:48 PM IST
Qaiser Farooq Shot Dead

सार

लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकी कैसर फारूक (Qaiser Farooq) की गोलीमारकर हत्या किए जाने की खबरें आ रहीं हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 

कराची। ऐसा लग रहा है मानों आतंकियों के सिर पर काल मंडरा रहा है। आए दिन आतंकियों के मारे जाने की खबरें आ रहीं हैं। इस क्रम में ऐसी जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकी कैसर फारूक मारा गया है। कराची में गोली मारकर उसकी हत्या की गई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 

 

 

CCTV फुटेज किस दिन और किस वक्त का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वीडियो में दिख रहा है कि कराची की सड़क पर कुछ लोग एक साथ चल रहे हैं। इनमें से एक को पीछे से गोली मारी जाती है। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर जाता है। उसके साथ चल रहे लोग दौड़कर भागते हैं। दावा किया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई वह मोस्ट वांटेड आतंकी कैसर फारूक था। फारूक प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक था। उसे मुंबई पर 26/11 के आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर प्रमुख का करीबी सहयोगी माना जाता है।

बीते कुछ समय में अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे गए हैं कई टॉप आतंकी

फारूक हाल के दिनों में पहला नाम नहीं है जिसे अज्ञात हमलावरों द्वारा मारा गया है। बीते कुछ समय में कई टॉप आतंकी अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे गए हैं।

 

 

इन आतंकियों की हुई है हत्या

  • जहूर मिस्त्री, IC-814 अपहरणकर्ता (कराची में गोली मारकर हत्या)
  • रिपुदमन सिंह मलिक, 1985 एयर इंडिया बमबारी ( कनाडा के सरे में गोली मारकर हत्या)
  • मोहम्मद लाल, आईएसआई ऑपरेटर (19 सितंबर 2022 को नेपाल में गोली मारकर हत्या)
  • हरविंदर सिंह संधू, 2021 पंजाब पुलिस मुख्यालय पर RPG हमला (लाहौर के एक अस्पताल में नशीली दवाओं के ओवरडोज से मौत)
  • बशीर अहमद पीर, हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर (रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या)
  • सैयद खालिद रजा, अल बद्र कमांडर (कराची में मारा गया)
  • इम्तियाज आलम, हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर, (रावलपिंडी में मारा गया)
  • एजाज अहमद अहंगर, ISJK, (अफगानिस्तान में गोली मारकर हत्या)
  • सैयद नूर शालोबर, (पाकिस्तान के बारा खैबर में गोली मारकर हत्या)
  • परमजीत सिंह पंजवार, (6 मई 2023 को लाहौर में गोली मारकर हत्या)
  • अवतार सिंह खांडा - (16 जून 2023 को ब्रिटेन के बर्मिंघम में संदिग्ध जहर के कारण मौत)
  • हरदीप सिंह निज्जर - (18 जून 2023 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या)
  • रियाज उर्फ अबू कासिम कश्मीरी, लश्कर कमांडर, (8 सितंबर, 2023 को POK में रावलकोट मस्जिद के अंदर गोली मारकर हत्या)
  • सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा, (20 सितंबर 2023 को कनाडा के विन्निपेग में गोली मारकर हत्या)
  • जियाउर रहमान, हिजबुल मुजाहिदीन नेता, (सितंबर 2023 में कराची में गोली मारकर हत्या)
  • मुफ्ती कैसर फारूक, एलईटी के संस्थापक सदस्य, (कराची में गोली मारकर हत्या)

लापता है हाफीज सईद का बेटा
फारूक की हत्या का वीडियो कुख्यात आतंकी हाफीज सईद के बेटे कमालुद्दीन सईद के लापता होने के कुछ दिनों बाद सामने आया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भी कमालुद्दीन सईद का पता नहीं लगा पा रही है। कमालुद्दीन 26 सितंबर से लापता है। कथित तौर पर कमालुद्दीन सईद का पेशावर में एक कार में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?