
कराची। ऐसा लग रहा है मानों आतंकियों के सिर पर काल मंडरा रहा है। आए दिन आतंकियों के मारे जाने की खबरें आ रहीं हैं। इस क्रम में ऐसी जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकी कैसर फारूक मारा गया है। कराची में गोली मारकर उसकी हत्या की गई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
CCTV फुटेज किस दिन और किस वक्त का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वीडियो में दिख रहा है कि कराची की सड़क पर कुछ लोग एक साथ चल रहे हैं। इनमें से एक को पीछे से गोली मारी जाती है। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर जाता है। उसके साथ चल रहे लोग दौड़कर भागते हैं। दावा किया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई वह मोस्ट वांटेड आतंकी कैसर फारूक था। फारूक प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक था। उसे मुंबई पर 26/11 के आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर प्रमुख का करीबी सहयोगी माना जाता है।
बीते कुछ समय में अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे गए हैं कई टॉप आतंकी
फारूक हाल के दिनों में पहला नाम नहीं है जिसे अज्ञात हमलावरों द्वारा मारा गया है। बीते कुछ समय में कई टॉप आतंकी अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे गए हैं।
इन आतंकियों की हुई है हत्या
लापता है हाफीज सईद का बेटा
फारूक की हत्या का वीडियो कुख्यात आतंकी हाफीज सईद के बेटे कमालुद्दीन सईद के लापता होने के कुछ दिनों बाद सामने आया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भी कमालुद्दीन सईद का पता नहीं लगा पा रही है। कमालुद्दीन 26 सितंबर से लापता है। कथित तौर पर कमालुद्दीन सईद का पेशावर में एक कार में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।