इमरान खान के घर में 40 से अधिक आतंकवादी: पूर्व पीएम के घर से भागते 8 लोग अरेस्ट, सिक्योरिटी फोर्स किसी भी वक्त घर में कर सकती हैं एंट्री

Published : May 18, 2023, 03:32 PM ISTUpdated : May 18, 2023, 08:23 PM IST
Imran Khan Pakistan Former PM

सार

पंजाब सरकार का दावा है कि इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास में काफी संख्या में आतंकवादी छुपे हुए हैं। बुधवार को ही सिक्योरिटी फोर्सेस ने इमरान खान को अल्टीमेटम दिया था, गुरुवार को उसकी मियाद पूरी हो गई।

Imran Khan news: पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक लगातार जारी है। पूर्व पीएम इमरान खान और सरकार के बीच टकराहट खत्म ही नहीं हो रही है। आए दिन बवाल से पूरा पाकिस्तान अशांत है। भ्रष्टाचार के कई केसों में कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिलने के बाद अब एक नया बवाल खड़ा हो गया है। गुरुवार को पूर्व पीएम के आवास के बाहर काफी संख्या में सिक्योरिटी फोर्सेस रेड के लिए खड़े हैं। पंजाब सरकार का दावा है कि इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास में काफी संख्या में आतंकवादी छुपे हुए हैं। बुधवार को ही सिक्योरिटी फोर्सेस ने इमरान खान को अल्टीमेटम दिया था, गुरुवार को उसकी मियाद पूरी हो गई। उसर, एक  पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमरान खान के घर से निकलकर भागते हुए 8 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

भारी मात्रा में फोर्स इमरान के घर के बाद, मीडिया भी पहुंची

इमरान खान के घर के बाहर पुलिस, रेंजर्स और आर्मी की संयुक्त टीमें मौजूद हैं। काफी संख्या में सुरक्षा बल बाहर हर स्थिति से निपटने और अंदर घुसने को तैयार हैं। उधर, इमरान खान ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए मीडिया को घर के बाहर बुलाया है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री का दावा आतंकवादियों का लोकेशन जमान पार्क...

पाकिस्तान सरकार के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया है कि पूर्व पीएम इमरान खान के घर काफी संख्या में आतंकवादी हैं। इन खतरनाक आतंकवादियों के यहां छिपे होने के सबूत सरकार के पास है। राणा सनाउल्लाह ने कहा कि या तो इमरान खान स्वयं इन आतंकवादियों को सौंप दे या सुरक्षा बल कार्रवाई करने के लिए घर में दाखिल होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास साक्ष्य हैं कि तालिबान से संबंध रखने वाले आतंकवादियों को जमान पार्क में छुपाकर रखा गया है। 8 मई को खैबर पख्तूनख्वा से करीब 88 लोग जमान पार्क लाए गए थे। इन्हीं लोगों ने 9 मई को जिन्ना हाउस, आर्मी हेडक्वॉर्टर और ISI हेडक्वॉर्टर पर हमले किए थे। गृहमंत्री का दावा है कि इनके मोबाइल लोकेशन जमान पार्क ही है। राणा का कहना है कि इमरान खान अपने कार्यकाल में इन्हीं 40 आतंकवादियों को रिहा किया था।

यह भी पढ़ें:

सिद्धारमैया बने कर्नाटक के सीएम, डीके शिवकुमार डिप्टी CM, मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों को दिया शपथ ग्रहण का न्योता

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US Tourist Visa Warning: भारतीय यात्रियों के लिए बड़ा झटका, बर्थ-टूरिज्म पर सख्ती क्यों बढ़ी?
"अब और बात नहीं चाहते": रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की नाराज़गी क्यों और किससे बढ़ी?