करतारपुर साहिब पर तीर्थयात्रियों से टैक्स वसूलने वाला पाकिस्तान अब बना रहा है 'सिख यूनिवर्सिटी'

Published : Oct 28, 2019, 06:46 PM ISTUpdated : Oct 28, 2019, 06:55 PM IST
करतारपुर साहिब पर तीर्थयात्रियों से टैक्स वसूलने वाला पाकिस्तान अब बना रहा है 'सिख यूनिवर्सिटी'

सार

पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक के जन्मस्थान ननकाना साहिब में सोमवार को गुरु नानक विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू की।

लाहौर. पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक के जन्मस्थान ननकाना साहिब में सोमवार को गुरु नानक विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू की। प्रधानमंत्री इमरान खान ने बाबा गुरु नानक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। यह विश्वविद्यालय 10 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा।

इस मौके पर गृह मंत्री एजाज शाह ने कहा कि इस परियोजना पर छह अरब रुपये खर्च किये जायेंगे और उसके तीन चरणों में बनकर तैयार हो जाने की संभावना है। पंद्रह साल से भी अधिक समय पहले यह प्रस्ताव पहली बार सामने आया था। शाह ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में पंजाबी और खालसा भाषाएं पढ़ायी जाएंगी।

युनिवर्सिटी के जरिए सुधरेगी पाकिस्तान की छवि 
पाकिस्तान के सिख ननकाना साहिब में गुरु नानक देव जी के नाम पर एक विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग करते आ रहे थे। वर्ष 2003 में पहली बार परवेज इलाही की अगुवाई वाली पंजाब सरकार इस विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव लायी थी। दो साल बाद इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड ने इस परियोजना को अंतिम मंजूरी दी। बोर्ड के अध्यक्ष सिद्दिकुल फारूक ने कहा कि इस विश्वविद्यालय से पाकिस्तान में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी छवि सुधरेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Most Favored Nation Policy: ट्रंप की नई ड्रग पॉलिसी से भारत को कितना फायदा या नुकसान?
बिजनेस समिट से लेकर मैत्री पर्व तक-PM मोदी की ओमान यात्रा क्यों है खास? मस्कट में दिखा मिनी इंडिया