
इस्लामाबाद। पाकिस्तान एक तरफ आर्थिक संकट से जूझ रहा है दूसरी और राजनीतिक अस्थिरता और बम धमाकों ने स्थिति और खराब कर दी है। बलूचिस्तान में हुए एक आत्मघाती हमले में आठ पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक मारे गए हैं। दूसरी ओर गिरफ्तारी से डरकर पुलिस से छिप रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कानून का फंदा कसता जा रहा है।
तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद कोर्ट ने इमरान खान के खिलाफ जारी हुए अरेस्ट वारंट को रद्द करने से इनकार कर दिया है। इससे इमरान की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है। पिछले सप्ताह कोर्ट में पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था।
इमरान को डर, हो सकती है हत्या
इमरान खान ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कोर्ट में उनकी पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की गुहार लगाई है। इमरान ने कहा है कि पहले भी मेरी हत्या की कोशिश की गई। अब डर है कि मुझपर फिर से हमला हो सकता है।
क्या है तोशाखाना मामला?
गौरतलब है कि तोशाखाना पाकिस्तान के सरकारी खजाने को कहते हैं। इमरान खान प्रधानमंत्री थे तब उन्हें विदेश यात्रा के दौरान बहुत से महंगे तोहफे मिले थे। अरब के देशों से उन्हें बेशकीमती घड़ियां, गहने और अन्य सामान गिफ्ट मिले थे। पाकिस्तान के नियम के अनुसार प्रधानमंत्री को गिफ्ट में मिले सामानों को पहले तोशाखाना में जमा करना होता है। बाद में वह गिफ्ट में मिले सामान की सरकार द्वारा तय की गई कीमत चुकाकर उसे अपने घर ले जा सकते हैं। इमरान पर आरोप है कि उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया और औने पौने दाम देकर महंगे सामान घर ले गए। बाद में उन्हें बाजार में बेचकर करोड़ों रुपए कमा लिए।
बलूचिस्तान में आत्मघाती हमले में 8 पुलिसकर्मियों की मौत
बलूचिस्तान के बोलन के कच्छी जिले की धादर तहसील में सोमवार को बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी वैन पर आत्मघाती हमला हुआ। इसमें आठ पुलिसकर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई। मंत्री राणा सनाउल्लाह के अनुसार धमाका सिबी और काछी जिलों की सीमा से लगे क्षेत्र में कंबरी पुल पर सुबह 10 बजे हुआ। पुलिस वैन धादर से क्वेटा लौट रही थी।
यह भी पढ़ें- लंदन में राहुल गांधी ने कहा- महिला हिंसा भारत में सबसे छुपा हुआ मुद्दा, पढ़ें भाषण की अन्य बातें...
इमरान खान का भाषण दिखाया तो टीवी चैनल हुआ ऑफ एयर
इमरान खान का भाषण लाइव दिखाने के चलते पाकिस्तान की सरकार ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज चैनल को ऑफ एयर कर दिया है। पाकिस्तान की मीडिया नियामक पैमरा (Pakistan Electronic Media Regulatory Authority) ने इमरान का भाषण दिखाने के कुछ घंटों बाद यह कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें- तोशखाना केस में पूर्व पीएम इमरान खान को ढूंढ़ रही पाकिस्तान पुलिस, गिरफ्तार के पहले घर से गायब हुए पीटीआई चीफ
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।