पाकिस्तान के कराची पुलिस हेडक्वार्टर पर आंतकी हमला: पुलिस अधिकारी समेत 2 की मौत, पांच आतंकियों को भी मार गिराया

करीब दस की संख्या में हेडक्वार्टर में घुसे आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। पुलिअस ने हमले के बाद सर्च ऑपरेशन में पांच आतंकवादियों को मार गिराया है।

Terrorist attack at Police headquarter: आतंकियों को प्रश्रय देने वाले पाकिस्तान में अब आतंकवादी उसके नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं। शुक्रवार को कराची पुलिस हेडक्वार्टर में आतंकियों ने हमला कर दिया। करीब दस की संख्या में हेडक्वार्टर में घुसे आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। आतंकियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम दो नागरिक मारे गए हैं। उधर, पुलिस के ऑपरेशन में पांच आतंकी मार गिराए गए हैं। करीब साढ़े तीन घंटे तक चले इस एनकाउंटर में कम से कम एक दर्जन पुलिसवाले घायल हैं।

आईजी ने दी फायरिंग की जानकारी

Latest Videos

आईजी जावेद ने कहा कि उनके दफ्तर में हमला हुआ था। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि 8-10 की संख्या में आतंकवादी कराची पुलिस हेडक्वार्टर में घुस आए थे। पुलिस हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी हमले के बाद करीब साढ़े तीन घंटे तक दोनों तरफ से एनकाउंटर हुआ। इस कार्रवाई में पांच आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। जबकि आतंकियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत दो नागरिक घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन रात साढ़े ग्यारह बजे खत्म हुआ है। इस हमले में कम से कम दस पुलिसवाले घायल हुए हैं। उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और आतंकवादियों के आसपास छिपे होने की आशंका है। पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

पाकिस्तान के कई क्षेत्र इस वक्त अशांत और अनियंत्रित

पड़ोसी देश अफगानिस्तान में तालिबान का सत्ता पर नियंत्रण के बाद पाकिस्तान की तहरीक-ए-तालिबान ने भी सीज फायर तोड़कर युद्ध करने का ऐलान कर दिया है। बलूचिस्तान में काफी प्रभावी इन ग्रुप्स ने कई छोटे-छोटे मगर खतरनाक आतंकी गुटों को अपने साथ करना शुरू कर दिया है। आतंकी गुटों के सक्रिय होने की वजह से पाकिस्तान का कई क्षेत्र बेहद अशांत हो चुका है। इन अधिकतर क्षेत्रों में आतंकियों का प्रभाव बढ़ा है और सुरक्षा बलों की पकड़ कमजोर पड़ी है। 

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट ने अडानी केस में जांच के लिए एक्सपर्ट्स के नाम सीलबंद लिफाफा में लेने से किया इनकार, सीजेआई बोले-पूरी ट्रांसपेरेंसी बरती जाएगी

कौसर जहां बनीं दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष, दूसरी बार कोई महिला चुनी गई हैं अध्यक्ष, सत्ता में आने के बाद पहली बार AAP का नियंत्रण खत्म

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान