करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पाकिस्तान ने रिलीज किया स्पेशल सॉन्ग

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान ने सोमवार को एक स्पेशल सॉन्ग को रिलीज किया। बता दें कि पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब गुरुद्वारे से भारत के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक मंदिर को जोड़ने वाले गलियारे का इस सप्ताह उद्घाटन किया जाएगा। जिसको लेकर काफी समय से पाकिस्तान और भारत के बीच जोरशोर से चर्चा चल रही है। जिसकी तैयारिया जारी है। कुछ ही दिनों में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होने वाला है।
 

इस्लामाबाद. करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान ने सोमवार को एक स्पेशल सॉन्ग को रिलीज किया। बता दें कि पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब गुरुद्वारे से भारत के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक मंदिर को जोड़ने वाले गलियारे का इस सप्ताह उद्घाटन किया जाएगा। जिसको लेकर काफी समय से पाकिस्तान और भारत के बीच जोरशोर से चर्चा चल रही है। जिसकी तैयारिया जारी है। कुछ ही दिनों में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होने वाला है।

उद्घाटन समारोह का आधिकारिक गीत है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गीत सूचना और प्रसारण के लिए प्रधानमंत्री के विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने जारी किया गया। यह करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह का आधिकारिक गीत बताया गया है। वहीं, बता दें कि इस कॉरिडोर का उद्घाटन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले करने का तय हुआ है और अब जयंती से पहले गीत को भी रिलीज कर दिया गया हैं।

Latest Videos

तीर्थ यात्रियों के स्वागत में गाया जाएगा गीत
यह गीत गुरुद्वारा दरबार साहिब में करतारपुर गलियारे के उद्घाटन और गुरु नानक देव की 550वीं वर्षगांठ के अवसर पर पधारे सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत करेगा। इस गीत में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और एसएडी नेता हरसिमरत कौर बादल भी हैं।

9 नवंबर को होगा भव्य समारोह 
बता दें कि कॉरिडोर को 9 नवंबर को एक भव्य समारोह के दौरान खोला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर को, गुरु नानक देव की जयंती से पहले इसके उद्घाटन का मार्ग प्रशस्त करते हुए, करतारपुर साहिब कॉरिडोर के संचालन के लिए तौर-तरीकों पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल