तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी की भारत दौरे से तिलमिलाया पाकिस्तान, लड़ाकू विमानों से बरसाए बम

Published : Oct 10, 2025, 07:55 AM IST
Pakistan Launches Airstrikes In Afganistan

सार

Pakistan Launches Airstrikes In Afganistan: अफगानिस्तान के काबुल में पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने हवाई हमला किया। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में टीटीपी नेता नूर वली महसूद की मौत हुई है। महसूद ने खुद कहा है कि वे सुरक्षित हैं।

Pakistan Launches Airstrikes In Afganistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार सुबह जोरदार धमाका हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये धमाके पाकिस्तान एयर फोर्स की हवाई हमलों की वजह से हुए। पाकिस्तानी चैनलों का दावा है कि इन हमलों का लक्ष्य तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ठिकाने थे। ये हमले ऐसे समय में हुए जब तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर कहा कि काबुल में धमाके की आवाज आई लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच जारी है और अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख नूर वली महसूद की मौत का दावा 

कतर में तालिबान के राजदूत मुहम्मद सुहैल शाहीन ने कहा कि काबुल में धमाकों की आवाज सुनी गई लेकिन अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि इन हमलों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख नूर वली महसूद की मौत हो गई। अफगान मीडिया ने इस खबर को खारिज कर दिया है और नूर वली महसूद का एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद के जिंदा होने की पुष्टि की और पाकिस्तान पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें: Nobel Prize 2025: कौन हैं हंगरी के लेखक लास्जलो क्रास्जनाहोरकाई, जीता साहित्य में 2025 का नोबेल पुरस्कार

चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने किए हवाई हमले 

हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी थी कि अगर अफगानिस्तान की जमीन पाकिस्तान विरोधी आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल होगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने ये हवाई हमले किए। इस हमले के बाद से ऐसा लगने लगा है कि पाकिस्तान को भारत और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते हुए रिश्ते खटक रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को भारत का दोस्त और पाकिस्तान का दुश्मन बताया है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?