"हमारा पानी बहेगा या खून..." भारत की कार्रवाई पर बौखलाए बिलावल भुट्टो, देखें Video

Published : Apr 26, 2025, 07:30 AM IST
Bilawal Bhutto

सार

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त रुख से बौखलाए बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि सिंधु में या तो हमारा पानी बहेगा या आपका खून।

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इसके चलते पाकिस्तान के नेता बौखला गए हैं। इसी बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सहयोगी बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल संधि को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने एक रैली में कहा, “मैं सिंधु नदी के साथ खड़ा हूं और भारत को साफ संदेश देता हूं कि या तो इस नदी में हमारा पानी बहेगा या आपका खून।

पहलगाम हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया

बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी नाकामियों को छिपाने और लोगों को गुमराह करने के लिए पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। बिलावल ने यह भी कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि को एकतरफा निलंबित कर दिया है जबकि खुद माना था कि सिंधु नदी पाकिस्तान की है।

 

 

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया

शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। केंद्र सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक की, जिसमें तय किया गया कि भारतीय नदियों का पानी अब पाकिस्तान नहीं जाने दिया जाएगा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने बताया कि सरकार ने इस पर एक पूरा रोडमैप तैयार किया है।

पाटिल ने कहा कि सबसे पहले नदियों से गाद हटाई जाएगी, ताकि पानी के बहाव को रोका जा सके और उसका रुख बदला जा सके। सरकार इस दिशा में तेजी से कदम उठा रही है ताकि भारत का एक भी बूंद पानी पाकिस्तान न पहुंचे।

भुट्टो ने भारत को दी ये चेतावनी

भुट्टो ने ये भी कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि को एकतरफा निलंबित कर दिया है जबकि खुद माना था कि सिंधु नदी पाकिस्तान की है। सिंधु नदी के किनारे सुक्कुर में खड़े होकर उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा, "सिंधु हमारी थी है और हमारी रहेगी चाहे इसमें हमारा पानी बहे या उनका खून।"

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह