इमरान खान सरकार के गिर जाने के बाद नेशनल असेंबली सचिवालय ने डिप्टी स्पीकर कैसर सूरी के इस्तीफा से इनकार किया है। सचिवालय ने बताया कि सोमवार को वह प्रधानमंत्री के लिए होने वाले चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका में रहते हुए अध्यक्षता करेंगे।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान की कुर्सी (PM Imran Khan removed) जाते ही उनके खास अब साथ छोड़ते नजर आ रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence motion) के दौरान इमरान खान के खिलाफ वोटिंग नहीं कराने बात कहते हुए स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया था लेकिन 24 घंटे भी नहीं बीते कि डिप्टी स्पीकर के इस्तीफे को लेकर खंडन आ गया। नेशनल असेंबली सचिवालय ने बयान जारी कर बताया है कि डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने इस्तीफा नहीं दिया है। संसद सचिवालय ने खंडन करते हुए कहा कि कासिम सूरी के इस्तीफा की सूचना गलत तरीके से फैलायी गई थी।
नए पीएम के चुनाव की करेंगे डिप्टी स्पीकर अध्यक्षता
नेशनल असेंबली सचिवालय ने डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के इस्तीफा का खंडन करते हुए बताया कि सोमवार को नए प्रधानमंत्री का चुनाव होना है। इस महत्वपूर्ण चुनाव के दौरान डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ही अध्यक्षता करेंगे।
क्यों अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग नहीं कराया?
शनिवार को इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर वोटिंग कराया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया गया था। लेकिन पूरे दिन इमरान खान की सरकार को बचाने के लिए हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। हर संभव कोशिश की गई कि वोटिंग न हो। हालांकि, कोर्ट के सख्त रवैया के बाद वोटिंग कराई गई। 174 वोट विपक्ष ने सरकार के खिलाफ दिए और प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार गिर गई। इसके पहले वोटिंग कराने से मना करते हुए स्पीकर असद कैसर ने इस्तीफा दे दिया था। स्पीकर के इस्तीफा के बाद अध्यक्ष पैनल के सदस्य अयाज सादिक ने कुर्सी संभाल ली। कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अयाज सादिक ने वोटिंग कराई। इसके बाद यह कहा गया कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों ने इस्तीफा दे दिया है। लेकिन रविवार को सचिवालय ने डिप्टी स्पीकर के इस्तीफा का खंडन कर दिया।
यह भी पढ़ें:
गिर गई पाकिस्तान में इमरान खान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट
बिजनेसमैन परिवार को बेटा जो पाकिस्तान का सबसे सफल सीएम रहा, इमरान खान के बाद अब बनने जा रहा PM