पाकिस्तानी करेंसी में कितनी है Gucci Cap की कीमत? नवाज शरीफ ने पहना तो चिढ़ गए लोग

पाकिस्तान में चुनावी कैंपेन कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, शरीफ नहीं बल्कि उनकी महंगी टोपी की चर्चा ज्यादा हो रही है क्योंकि इसकी कीमत ही इतनी है कि पाकिस्तान के लोगों में चर्चा हो रही है।

 

Nawaz Sharif Gucci Cap. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जब 1 लाख पाकिस्तानी रुपए कीमत वाली Gucci कंपनी की टोपी पहनकर निकले तो चर्चा में आ गए। इस समय पाकिस्तान में चुनावी प्रचार प्रसार जारी है और ऐसे में नवाज शरीफ की टोपी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर भी शरीफ की टोपी को लेकर तरह तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। कुछ लोग तो बाकायदा टोपी की खासियत भी बता रहे हैं। कोई इसके रंग पर कमेंट कर रहा है तो कोई टोपी की धारियों को लेकर राजनैतिक भविष्यवाणी कर रहा है।

चर्चा में नवाज शरीफ की टोपी

Latest Videos

पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि देश आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है। यहां के लोगों की क्रय शक्ति बेहद कम हो चुकी है। आटा, दाल, चावल की कीमतें आसमान छू रही हैं और हमारे नेता 1 लाख की टोपी पहनकर घूम रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि नवाज शरीफ की टोपी पर जो धारियां बनी हैं वह इमरान खान की पार्टी के झंडे जैसी है। पाकिस्तान के ननकाना साहिब में नवाज शरीफ ने रैली की और यही टोपी पहने हुए थे। इस रैली के बाद से ही नवाज शरीफ की टोपी सुर्खियों में आ गई है। पाकिस्तान के लोगों को जब इसकी कीमत पता चली तो उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की।

चार साल के बाद पाकिस्तान लौटे नवाज

नवाज शरीफ पिछले साल ही पाकिस्तान की धरती पर वापस लौटे हैं। वे करीब 4 साल तक लंदन में रहे। माना जाता है कि नवाज शरीफ को महंगे आइटम का शौक है। वे लंदन में भी कीमती सामान खरीदते समय स्पॉट किए गए थे। 2024 में हो रहे आम चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी मुस्लिम लीग ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। नवाज शरीफ की पार्टी ने देशवासियों को सस्ती बिजली देने का वादा किया है। उन्होंने पाकिस्तान के तेज विकास का भी वादा घोषणापत्र में किया है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: गाजा में इजराइली फोर्स की कार्रवाई जारी, जानें कहां तक पहुंचा सैन्य अभियान

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM