India-Pakistan Relations: आखिर क्यों पाक PM शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, जानें वजह

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप चुने गए है। हालांकि, ये दूसरी बार है, जब वो 2022 के बाद देश के प्रधानमंत्री बनाए गए हैं।

sourav kumar | Published : Mar 8, 2024 8:33 AM IST

पाकिस्तान। शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। बता दें कि 72 वर्षीय शरीफ ने सोमवार (4 मार्च) को ही प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उनके प्रधानमंत्री चुने जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (5 मार्च) को एक्स पर बधाई दी थी। इसके बाद पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार (7 मार्च) को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया। शरीफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में मेरे चुनाव पर बधाई देने के लिए नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।

 

 

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप चुने गए है। हालांकि, ये दूसरी बार है, जब वो 2022 के बाद देश के प्रधानमंत्री बनाए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद नेशनल असेंबली में अपने विजयी भाषण में कहा कि उनकी सरकार देश को किसी खेल का हिस्सा नहीं बनने देगी। वे समानता के सिद्धांतों पर आधारित पड़ोसी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखेगी।

शहबाज शरीफ ने कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से की

पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के तौर पर चुने गए शहबाज शरीफ ने अपने विजयी भाषण में कश्मीर मुद्दा उठाया और इसकी तुलना फिलिस्तीन से की। बता दें कि पाकिस्तान आए दिन कश्मीर को लेकर भारत पर सवाल उठाते रहता है। हालांकि, भारत ने हमेशा कड़े शब्दों में कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा, इसलिए पाकिस्तान इसमें दखल न दें। दोनों देशों के बीच कश्मीर को लेकर मुद्दा और गहरा गया, जब भारत ने कश्मीर से आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया। इसको लेकर पाकिस्तान ने इंटरनेशनल स्टेज पर बहुत बवाल काटा था।

ये भी पढ़ें: कौन है पाकिस्तान पंजाब के पहले सिख मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा? मरियम नवाज शरीफ के मंत्रिमंडल में लिया शपथ

Share this article
click me!