India-Pakistan Relations: आखिर क्यों पाक PM शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, जानें वजह

Published : Mar 08, 2024, 02:03 PM IST
pak pm

सार

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप चुने गए है। हालांकि, ये दूसरी बार है, जब वो 2022 के बाद देश के प्रधानमंत्री बनाए गए हैं।

पाकिस्तान। शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। बता दें कि 72 वर्षीय शरीफ ने सोमवार (4 मार्च) को ही प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उनके प्रधानमंत्री चुने जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (5 मार्च) को एक्स पर बधाई दी थी। इसके बाद पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार (7 मार्च) को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया। शरीफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में मेरे चुनाव पर बधाई देने के लिए नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।

 

 

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप चुने गए है। हालांकि, ये दूसरी बार है, जब वो 2022 के बाद देश के प्रधानमंत्री बनाए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद नेशनल असेंबली में अपने विजयी भाषण में कहा कि उनकी सरकार देश को किसी खेल का हिस्सा नहीं बनने देगी। वे समानता के सिद्धांतों पर आधारित पड़ोसी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखेगी।

शहबाज शरीफ ने कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से की

पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के तौर पर चुने गए शहबाज शरीफ ने अपने विजयी भाषण में कश्मीर मुद्दा उठाया और इसकी तुलना फिलिस्तीन से की। बता दें कि पाकिस्तान आए दिन कश्मीर को लेकर भारत पर सवाल उठाते रहता है। हालांकि, भारत ने हमेशा कड़े शब्दों में कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा, इसलिए पाकिस्तान इसमें दखल न दें। दोनों देशों के बीच कश्मीर को लेकर मुद्दा और गहरा गया, जब भारत ने कश्मीर से आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया। इसको लेकर पाकिस्तान ने इंटरनेशनल स्टेज पर बहुत बवाल काटा था।

ये भी पढ़ें: कौन है पाकिस्तान पंजाब के पहले सिख मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा? मरियम नवाज शरीफ के मंत्रिमंडल में लिया शपथ

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US कांग्रेस में मोदी-पुतिन कार सेल्फी ने क्यों मचाया तहलका? भारत-US रिश्तों पर सांसद ने दी चेतावनी
अमेरिकी नागरिकता अब 9 करोड़ में? ट्रम्प गोल्ड कार्ड लॉन्च, जानिए कैसे मिलेगी US Citizenship