पाकिस्तान ने भारत को आंख दिखाने की कि हिम्मत, लोकसभा चुनाव को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

देश में जारी लोकसभा चुनाव को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मिर्ची लगी है। हाल ही में पाकिस्तान ने भारतीय नेताओं से चुनाव के दौरान राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल करने से परहेज करने का आग्रह किया।

sourav kumar | Published : Apr 27, 2024 5:58 AM IST / Updated: Apr 27 2024, 12:40 PM IST

भारत-पाकिस्तान रिश्तें। देश में जारी लोकसभा चुनाव को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मिर्ची लगी है। हाल ही में  भारतीय नेताओं से चुनाव के दौरान राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल करने से परहेज करने का आग्रह किया है। विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने कहा कि भारतीय राजनेता चुनावी उद्देश्यों के लिए  पाकिस्तान को घसीटने की अपनी लापरवाह आदत बंद करें। उन्होंने कश्मीर को लेकर भी जवाब दिया। बलूच ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर पर अनुचित दावे करने वाले भारतीय नेताओं के उत्तेजक बयानों में बढ़ोतरी देख रहे हैं।

 

Latest Videos

 

प्रवक्ता ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि भारतीय राजनेता अति-राष्ट्रवाद से प्रेरित भड़काऊ बयानबाजी करके  क्षेत्रीय शांति और संवेदनशीलता के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर के मामले पर कहा कि ऐतिहासिक और कानूनी तथ्यों के साथ-साथ जमीनी हकीकत भी जम्मू-कश्मीर पर भारत के निराधार दावों को खारिज करती है। हालांकि, भारत ने पहले भी पाकिस्तान के जम्मू कश्मीर से जुड़े बयानों को खारिज कर चुका है।

भारत कई बार पाकिस्तान को दे चुका है चेतावनी

पाकिस्तान की सरकार आए दिन जम्मू कश्मीर के मुद्दे को लेकर बवाल करते रहती है। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ये मुद्दा ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के सामने उठाया था, जब वो पाकिस्तान के दौरे पर आए हुए थे। इस मुद्दे पर भारत ने हमेशा पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और हमेशा रहेंगे। किसी अन्य देश को इस पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की कराची जेल में बंद भारतीय मछुआरे की मौत, जानें कैसा हुआ हादसा?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन