BJP को मिली कम सीट तो खुशी से फूला नहीं समा रहा ये पाकिस्तानी नेता, अब PM मोदी को लेकर कह दी ऐसी घिनौनी बात

Published : Jun 05, 2024, 09:33 AM ISTUpdated : Jun 05, 2024, 03:56 PM IST
Fawad hussain Chaudhry

सार

लोकसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद ये तस्वीर साफ हो चुकी है कि केंद्र में एक बार फिर से BJP नेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

Pakistan Fawad hussain Chaudhry on BJP: लोकसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद ये तस्वीर साफ हो चुकी है कि केंद्र में एक बार फिर से बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हालांकि, इसके चलते भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बैठे बेशर्म नेता अपने विवादित बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। ये सच है कि इस बार बीजेपी अपने इमेज के मुताबिक लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां के लोग अपने मत का इस्तेमाल कर सरकार को चुनने का पूरा हक रखते हैं। 

यही वजह है कि यहां 1 व्यक्ति लगातार 10 सालों तक प्रधानमंत्री रहने के बावजूद पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिला पता है। लोकतांत्रिक देश की यहीं खूबसूरती है। हालांकि, ये बातें पाकिस्तान में लागू नहीं होती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण देखने को मिला, जब पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर BJP के खिलाफ गंध फैलाने की कोशिश की।

 

 

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने पीएम मोदी समेत बीजेपी के खिलाफ जहरीला बयान दिया। उन्होंने बीजेपी को मिली कम सीटों पर खुशी जताते हुए कहा कि सीटों से अधिक समस्या मोदी सरकार की अधिनायकवाद थी। पाकिस्तानी नेता ने बीजेपी पर कमजोर ECP, आपराधिक मामलों में राजनीतिक विरोधियों को शामिल करने के लिए क्रूर सरकारी शक्ति का बेशर्म उपयोग, अयोग्यता, बेतहाशा पैसा, मीडिया की खरीद का आरोप लगाया। 

हालांकि, पड़ोसी मुल्क के नेता को इस बात की समझ नहीं है कि भारत एक पूर्णता लोकतांत्रिक देश है, जहां हर काम नियम और कानून के मुताबिक होते हैं। यहां पर कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा करता है। हालांकि, ये चीजें पाकिस्तान में लागू नहीं होती। सबसे बड़ी हास्यपद बात ये है कि पाकिस्तान में आज तक किसी भी व्यक्ति ने पीएम रहते हुए 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी की जीत पर जियोर्जिया मेलोनी ने दी बधाई, कही दिल छू देने वाली बात, जानें

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?