सार

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी की लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की संभावना को देखते हुए बधाई दी है।

Italy PM Giorgia Meloni congratulate PM Modi: देश में आज मंगलवार (4 जून) को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आए हैं। हालांकि, इस बार चुनाव में बीजेपी अकेले पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब नहीं रही, लेकिन उनकी NDA गठबंधन वाली सरकार ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। NDA ने चुनाव में 294 सीटों पर बढ़त बना ली है। इसके साथ ही बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की और बढ़ गया है।

इसी बीच इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी की लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की संभावना को देखते हुए बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी को उनकी नई चुनावी जीत के लिए बधाई और अच्छे काम के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। निश्चित है कि हम इटली और भारत को एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करेंगे। हमारे राष्ट्रों और हमारे लोगों की भलाई के लिए हमें जोड़ने वाले विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

 

View post on Instagram
 

उत्तर प्रदेश में हुआ भारी नुकसान

इस बार बीजेपी पिछले लोकसभा चुनाव की तरह पूर्ण बहुमत बनाने में असफल रही है। इस बार पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में हुआ है, जहां पिछली बार पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं इस बार ये आंकड़ा 35 पर सिमट कर रह गया।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ऑफिस में जश्न: पीएम मोदी ने कहा-हमारे विरोधी मिलकर उतना सीट नहीं जीत पाए जितना बीजेपी अकेली जीती