सार

चुनावी नतीजे आने के बाद बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है। काफी संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय पर जुटे हुए हैं। कुछ ही देर में पीएम नरेंद्र मोदी यहां पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Lok Sabha Election results 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम को बीजेपी ऑफिस पहुंचे हैं। एनडीए दलों ने बहुमत के मार्क को पार कर लिया है लेकिन 2019 के मुकाबले सीटों का काफी नुकसान हुआ है। ऑफिस में जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता को एनडीए को बहुमत देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सबकी भागीदार से बनेगा लोकतंत्र

रिजल्ट घोषित होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, मंगलवार की शाम को बीजेपी ऑफिस पहुंचे। यहां सबने एक दूसरे को बधाई दी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सभी के सक्रिय भागीदारी के बिना लोकतंत्र की विराट सफलता संभव नहीं थी। बीजेपी और एनडीए के हर साथी को धन्यवाद देते हुए कहा कि 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है। राज्यों में जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए वहां पर एनडीए को भव्य विजय मिली। चाहें वह अरुणाचल प्रदेश हो, आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो या फिर सिक्किम हो। इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। ओडिशा में पहली बार होगा जब महाप्रभु की धरती पर बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा। केरला में भी बीजेपी ने सीट जीती है। कई पीढ़ियों से हमारे कार्यकर्ता यहां संघर्ष किए हैं और बलिदान किए हैं। पीढ़ियों से केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिस क्षण का इंतजार किया, आज वह सफलता मिली है। तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुना हो गई है। 

कई राज्यों में हमने किया क्लीनस्वीप: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल…ऐसे कई राज्यों में हमारी पार्टी ने लगभग क्लीन स्वीप किया है। मैं, सभी राज्यों और ओडिशा-अरुणाचल प्रदेश-आंध्र प्रदेश-सिक्किम की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि केंद्र सरकार आपके विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया। बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दस साल पहले देश ने बदलाव के लिए हमको जनादेश दिया। उन्होंने कहा कि जब देश गहरे निराशा के सागर में डूबा था तो देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने के लिए बहुमत दिया। हमने अपने कार्यों से देश को इससे निकाला। दुबारा हमको देश ने विकास के लिए वोट किया जोकि देश के विकास की गारंटी बन गया। आज तीसरी बार जनता ने जो आशीर्वाद एनडीए को दिया है, उसके सामने मैं विनयभाव से नतमस्तक हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का पल मेरे लिए निजी तौर पर भावुक करने वाला पल है। मां के जाने के बाद यह मेरा पहला चुनाव था। लेकिन देश की माताओं-बेटियों-बहनों ने मुझे एहसास नहीं होने दिया। इस प्यार और अपनेपन को मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता। यह मेरे भावों में है। यह मेरे मन मस्तिष्क के कोने-कोने में रचा बसा है। 

उन्होंने कहा कि हमने दुनिया की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी। आजादी के 70 साल बाद तमाम योजनाएं चलायी। राष्ट्र प्रथम की भावना की वजह से जम्मू-कश्मीर से 370 हटी। जीएसटी, बैंकिंग और आईपीसी रिफार्म किए। कोरोना का इतना बड़ा संकट आया, हमने वही फैसला लिया जो देशहित में था जनहित में था। इसी का नतीजा है कि आज भारत दुनिया सबसे तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था है। 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे विरोधी एकजुट होकर उतनी सीटें नहीं जीत पाए जितनी अकेली बीजेपी ने जीती है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष नकारात्मक सोच के साथ काम कर रहा है। विपक्ष को अभी भी गुमान है और अभिमान है कि देश में एक ही परिवार राज करने के लायक है। उन्होंने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को झूठ बोला, जनता को बरगलाया। गांधी परिवार और कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे, गालियां दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष की यह बौखलाहट है। वह बारम्बार हार देखने के बाद वह बौखला गया है। तीसरी बार हार का सामना कर रहे हैं इसलिए विपक्ष बौखला गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को आत्म निरीक्षण करने की जरूरत है कि बारम्बार जनता क्यों आपको नकार रही है।

तीसरी बार एनडीए पर भरोसा के लिए पीएम ने जताया आभार

रिजल्ट आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा: लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर अपना भरोसा जताया है। यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मैं जनता जनार्दन को इस स्नेह के लिए नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कामों को जारी रखेंगे। मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं। उनके असाधारण प्रयासों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

 

 

यह भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव रिजल्ट आने पर कांग्रेस ने बोला हमला, कहा-पीएम मोदी की यह नैतिक हार