पाकिस्तानः चश्मदीद ने बताया सुसाइड बंबर ने खुद को कैसे उड़ाया, देखते ही देखते बिछ गईं लाशें

पाकिस्तान के पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में स्थित किस्सा ख्वानी बाजार मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ, जिससे 56 लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोग घायल हो गए।

पेशावर। भारत को हजार जख्म देने के लिए आतंकी रूपी सांप को पालने वाले पाकिस्तान (Pakistan) को अब उसी के जहरीले नाग डंस रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर ऐसा हुआ। पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar) के कोचा रिसालदार इलाके में स्थित किस्सा ख्वानी बाजार मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ, जिससे 56 लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोग घायल हो गए। 

पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज को एक प्रत्यक्षदर्शी ने घटना की आंखों देखी बताया। उसने कहा कि जुमा होने के चलते मस्जिद में अधिक भीड़ थी। दोपहर करीब 12:55 बजे की बात है। मैं मस्जिद के अंदर था। बाहर गोलियां चलने की आवाज आई। मस्जिद का हॉल लोगों से भरा हुआ था। नीचे और ऊपर की मंजिलों पर भी लोग थे। हमलोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक हमलावर हॉल में घुस आया।

Latest Videos

हमलावर मस्जिद के मुख्य हॉल में घुसा और पुलपिट के सामने खुद को उड़ा लिया। बहुत तेज धमाका हुआ। इसके बाद, हर जगह लाशें और घायल लोग पड़े थे। हर तरफ खून फैला था। घायल चीख रहे थे। धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। मस्जिद में मौजूद लोग बाहर की ओर भागे। कुछ देर बाद पुलिस आई। कई एम्बुलेंस आए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। भीड़-भाड़ वाला इलाका होने के चलते एम्बुलेंस को जाने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए कई घायलों को स्थानीय लोगों ने बाइक से अस्पताल पहुंचाया। 

प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि इस मस्जिद पर हमले का खतरा पहले से था। हाल ही में इलाके के एक घर पर हथगोले से हमला किया गया था, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से सुरक्षा कड़ी करने का आग्रह किया था, लेकिन फिर भी ऐसा नहीं हुआ। सुरक्षा कम कर दी गई है, जिसके चलते आज ऐसी घटना हुई।

10 घायलों की हालत नाजुक
धमाके के बाद पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया। लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि 10 घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस और सुरक्षा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर सबूत जुटाना शुरू कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला, 30 से अधिक की मौत

इमरान खान ने मांगा रिपोर्ट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मस्जिद पर हमले की निंदा की और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के प्रयासों का आदेश दिया। प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से विस्फोट पर रिपोर्ट भी मांगी है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने भी विस्फोट की निंदा की और केपी के पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी। मुख्यमंत्री ने बचावकर्मियों को बचाव अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया और प्रांतीय कैबिनेट के सदस्यों को अभियान की निगरानी करने का आदेश दिया।

सीएम के विशेष सहायक बैरिस्टर सैफ ने पुष्टि की कि विस्फोट एक आत्मघाती हमला था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने मस्जिद में प्रवेश करने की कोशिश की और फिर विफल होने पर पुलिस के साथ गोलीबारी की। आतंकवादियों में से एक मस्जिद में घुसने में कामयाब रहा और उसने आत्मघाती जैकेट को उड़ा दिया।

यह भी पढ़ें- मस्जिद में बिछी नमाजियों की लाशें, देखें पाकिस्तान के पेशावर में हुए फिदायीन हमले की खौफनाक तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?