सार
पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती बम हमला हुआ है। इस हमले में 56 नमाजियों की मौत की खबर है। करीब 200 लोग घायल हुए हैं। यह विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ है। इस हमले की अभी किसी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
पेशावर, पाकिस्तान. पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती बम हमला हुआ है। इस हमले में 56 नमाजियों की मौत की खबर है। करीब 200 लोग घायल हुए हैं। यह विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ है। कैपिटल सिटी पुलिस पेशावर(Capital City Police Peshawar) ने उर्दू में tweet करके लिखा कि दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की। ड्यूटी पर तैनात पुलिस पर फायरिंग की। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दूसरा घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक है। हमलावर मस्जिद में मारा गया। इस हमले की अभी किसी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। (फोटो क्रेडिट-INDIA NARRATIVE)
मस्जिद में घुसने की कोशिश करते समय फायरिंग भी की
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने यहां की मस्जिद में घुसने की कोशिश। जब वहां मौजूद पुलिसवालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग की दी। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है। इसी हमले के कुछ देर बाद मस्जिद में धमाका हुआ। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। घायलों को स्थानीय लोगों ने बाइक और कारों के जरिये अस्पताल पहुंचाया। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। कैपिटल सिटी पुलिस पेशावर(Capital City Police Peshawar) ने उर्दू में tweet करके लिखा कि दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की। ड्यूटी पर तैनात पुलिस पर फायरिंग की। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दूसरा घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक है। हमलावर मस्जिद में मारा गया।
dawn.com की न्यूज के अनुसार यह आत्मघाती हमला पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में स्थित शिया मस्जिद में हुआ। कैपिटल सिटी पुलिस पेशावर के ऑफिसर (CCPO) इजाज अहसान ने घटना की पुष्टि की। घटना के बाद लेडी रीडिंग अस्पताल के आपातकालीन विभाग में अफरातफरी मच गई। डॉक्टरों को कई घायलों को ऑपरेशन थिएटर तक ले जाने में संघर्ष करना पड़ा। प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल को रेड अलर्ट पर रखा गया है और अधिक चिकित्सा कर्मियों को एलआरएच बुलाया गया है।
जुमे के दिन भारी भीड़ रहती है
स्थानीय लोगों के अनुसार, जुमे के दिन इस बाजार में काफी भीड़ रहती है। प्रधानमंत्री कार्यालय(PMO) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने घायलों को तुरंत चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गृहमंत्री शेख राशिद (Sheikh Rashid) ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रांतीय मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक( inspector general of police) से घटना की रिपोर्ट तलब की है।
मस्जिद में घुसते ही धमाका
एक चश्मदीद ने बताया कि जैसे ही हमलावर मस्जिद में घुसा एक जोरदार धमाके के साथ उसके चीथड़े उड़ गए। जब उसकी आंखें खुलीं, तो देखा कि हर जगह धूल उड़ रही थी, जगह-जगह शव पड़े हुए थे। पीएमएल-एन (PML-N) के प्रेसिडेंट और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने नमाजियों पर हमला किया वे न तो मुसलमान हो सकते हैं और न ही इंसान। विपक्ष के नेता ने देश में गंभीर सुरक्षा स्थितियों पर भी चिंता जताई। उन्होंने tweet करके कहा-''आतंकवाद हमारी सबसे बड़ी राष्ट्रीय चुनौती बना हुआ है।"