- Home
- World News
- मस्जिद में बिछी नमाजियों की लाशें, देखें पाकिस्तान के पेशावर में हुए फिदायीन हमले की खौफनाक तस्वीरें
मस्जिद में बिछी नमाजियों की लाशें, देखें पाकिस्तान के पेशावर में हुए फिदायीन हमले की खौफनाक तस्वीरें
पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती बम हमला हुआ है। धमाके की चपेट में आकर 56 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 200 लोग घायल हो गए। धमाका कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ। खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने कहा कि विस्फोट में 56 लोग मारे गए। हमले में दो आतंकवादी शामिल थे। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की निंदा करते हुए घायलों को फौरन मेडिकल फेसेलिटीज मुहैया कराने की बात कही है। देखें फिदायीन हमले की खौफनाक तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
सीसीपीओ पेशावर मोहम्मद एजाज खान ने कहा कि शुरुआती खबरों के मुताबिक शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने एक मस्जिद में घुसने की कोशिश की और पहरेदारी कर रहे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। जिससे एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। एक हमलावर मुठभेड़ में मारा गया। दूसरा हमलावर मस्जिद के अंदर भाग गया और खुद को उड़ा लिया।
पेशावर के एसएसपी ऑपरेशन हारून रशीद खान ने कहा कि हमले में प्रयुक्त विस्फोटकों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। प्रारंभिक जांच चल रही है और हम बाद में और जानकारी साझा कर सकते हैं।
धमाका इतना तेज था कि मस्जिद के मुख्य हॉल में गड्ढा हो गया। धमाके से मस्जिद को काफी नुकसान हुआ है। विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। मस्जिद के दरवाजे और खिड़कियां उखड़ गईं। केपी सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने कहा कि मस्जिदों को सामान्य नियम के रूप में सुरक्षा प्रदान की गई थी। प्रशासन ने इस मस्जिद में भी सुरक्षा उपायों को अपनाया था। शुक्रवार को सामूहिक नमाज के दौरान सुरक्षा के उपाय हमेशा सुनिश्चित किए जाते थे।
मोहम्मद अली सैफ ने कहा कि हमले में मारे गए लोगों के परिजनों और घायल लोगों को सरकार के विशेष पैकेज के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
घायलों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल ले जाया गया था। एक साथ इतने अधिक घायल पहुंचने से हॉस्पिटल के आपातकालीन विभाग में अफरा-तफरी मच गई थी। डॉक्टरों ने कई घायलों को ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के लिए संघर्ष किया। अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल को रेड अलर्ट पर रखा गया है और अधिक चिकित्सा कर्मियों को बुलाया गया है।
धमाके की चपेट में आकर 30 लोगों की मौत हो गई। 10 लोगों की स्थिति गंभीर है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कर्मियों ने शवों को निकाला।
फिदायीन हमले में एक साथ 30 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। शवों को रखने के लिए ताबूत लाने पड़े। इस हमले की अभी किसी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
भीड़भाड़ वाले इलाके में मस्जिद होने की वजह से रेस्क्यू टीम को यहां पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की निंदा करते हुए घायलों को फौरन मेडिकल फेसेलिटीज मुहैया कराने की बात कही है।