कश्मीर पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी- मोदी ने शुरू किया, खत्म हम करेंगे

Published : Aug 28, 2019, 08:41 AM IST
कश्मीर पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी- मोदी ने शुरू किया, खत्म हम करेंगे

सार

जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। प्रधानमंत्री इमरान खान, राष्ट्रपति आल्वी और उनके मंत्री लगातार गीदड़भभकियां दे रहे हैं। अब पाकिस्तान के साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर चौधरी फवाद हुसैन ने भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने की धमकी दी है।

इस्लामाबाद. जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। इसी के चलते पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किए। इसके बाद से प्रधानमंत्री इमरान खान, राष्ट्रपति आल्वी और उनके मंत्री लगातार गीदड़भभकियां दे रहे हैं। अब पाकिस्तान के साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर चौधरी फवाद हुसैन ने भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने की धमकी दी है। 

फवाद हुसैन ने ट्वीट किया, ''पीएम इमरान अपने एयरस्पेस को भारत के लिए पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहे हैं। अफगानिस्तान में व्यापार करने के लिए भारत पाकिस्तान के जिस सड़क मार्ग का इस्तेमाल करता है, उसे भी पूरी तरह बंद किए जाने पर विचार हो रहा है। कैबिनेट मीटिंग में इन सभी फैसलों पर कानूनी राय ली जाएगी। मोदी ने इसकी शुरुआत की है, खत्म हम करेंगे।''

इमरान की धमकी के बाद मोदी ने पाक एयरस्पेस का किया था इस्तेमाल
मोदी के विमान ने सोमवार रात फ्रांस से वतन लौटते वक्त पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया था। हालांकि, इससे एक दिन पहले ही इमरान खान ने पाकिस्तान को संबोधित किया था। उन्होंने भारत को युद्ध और परमाणु बम की धमकी भी दी थी।

किर्गिस्तान जाते वक्त नहीं किया था इस्तेमाल
बालाकोट हमले के बाद से पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद था। हालांकि, पिछले महीने ही इसे खोला गया है। मोदी जून में शंघाई समिट में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान गए थे, उस वक्त पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद था। पाकिस्तान मोदी के विमान के लिए अपना एयरस्पेस खोलने के लिए तैयार हो गया था। इसके बावजूद पीएम ने इसका इस्तेमाल नहीं किया था और वे ओमान से होते हुए किर्गिस्तान गए थे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
PM Modi in Ethiopia: इथियोपिया में मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए पीएम अली