ट्विटर ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति से कहा- आपके अकाउंट के खिलाफ शिकायत मिली, लेकिन कार्रवाई नहीं करेंगे

Published : Aug 27, 2019, 02:38 PM ISTUpdated : Aug 27, 2019, 02:54 PM IST
ट्विटर ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति से कहा- आपके अकाउंट के खिलाफ शिकायत मिली, लेकिन कार्रवाई नहीं करेंगे

सार

सोमवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कश्मीर मुद्दे पर एक कथित विरोध रैली दिखाई गई। उन्होंने लिखा, दुनिया को पता होना चाहिए कि कश्मीर में बुलेट्स और जूतों से लोगों को कुचला जा रहा है। इसी ट्वीट पर ट्विटर ने नोटिस तो भेजा है, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई की बात नहीं की है।

इस्लामाबाद. कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान अपनी बेइज्जती कराने से बाज नहीं आ रहा है। ताजा मामला पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का है, जिन्हें ट्विटर ने कश्मीर मामले पर वीडियो पोस्ट करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया। पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने खुद नोटिस का स्क्रीनशॉट शेयर कर जानकारी दी और इसे हास्यास्पद बताया। 

कश्मीर के नाम पर पोस्ट किया था वीडियो

सोमवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कश्मीर मुद्दे पर एक कथित विरोध रैली दिखाई गई। उन्होंने लिखा, दुनिया को पता होना चाहिए कि कश्मीर में बुलेट्स और जूतों से लोगों को कुचला जा रहा है। इसी ट्वीट पर ट्विटर ने नोटिस तो भेजा है, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई की बात नहीं की है।
 

ट्विटर ने नोटिस में क्या लिखा है?
पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने खुद नोटिस का स्क्रीनशॉट के मुताबिक नोटिस में लिखा है, हमें आपके अकाउंट से संबंधित पोस्ट के लिए शिकायत मिली है। हमने रिपोर्ट की गई पोस्ट की जांच की है, जिसमें ट्विटर नियमों या लागू कानूनों के उल्लंघन नहीं पाया गया। इसलिए इस समय कोई कार्रवाई नहीं की है।

पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने सोमवार को राष्ट्रपति अल्वी को मिले ईमेल का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि ट्विटर को कश्मीर की स्थिति पर एक ट्वीट के लिए शिकायत मिली थी। ट्विटर मोदी सरकार के मुखपत्र बन गया है। उन्होंने हमारे राष्ट्रपति को नोटिस भेजा है। यह बेहद हास्यास्पद है। 
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS