Beijing Winter Olympics के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले सप्ताह चीन की यात्रा पर जाएंगे। वह चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे।

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान की सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अगले सप्ताह चीन की यात्रा पर जाएंगे। वह चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित विंटर ओलंपिक (Beijing Winter Olympics) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। इमरान अपनी इस यात्रा के दौरान चीन और पाकिस्तान के बीच सामरिक संबंध को मजबूत करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि चीन की यात्रा के दौरान इमरान खान की मुलाकात वहां के नेताओं के साथ होगी। यह यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगी और नए युग में साझा भविष्य के साथ एक करीबी चीन-पाकिस्तान समुदाय के निर्माण के उद्देश्य को आगे बढ़ाएगी। दरअसल, विदेश कार्यालय ने 13 जनवरी को कहा था कि इमरान खान चीनी नेतृत्व के निमंत्रण पर 3 फरवरी से बीजिंग की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।

Latest Videos

पश्चिमी देशों ने किया है बहिष्कार
बता दें कि बीजिंग विंटर ओलिंपिक का आयोजन 4-20 फरवरी के बीच किया जाएगा। इसके बाद 4-13 मार्च तक पैरालंपिक विंटर गेम्स (Paralympics Winter Games) का आयोजन होगा। चीन द्वारा मानवाधिकार के उल्लंघन के चलते अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी देशों ने बीजिंग विंटर ओलिंपिक का राजनयिक बहिष्कार किया है। ये देश अपने खिलाड़ियों को तो चीन भेज रहे हैं, लेकिन किसी राजनयिक को नहीं।

अमेरिका, यूरोपीय संघ और कई पश्चिमी देशों ने शिनजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों को उजागर करने के लिए अपने राजनयिकों द्वारा इस आयोजन का बहिष्कार करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि शिनजियांग में शिविरों में एक लाख से अधिक उइगर मुसलमान कैद हैं। चीन शिनजियांग में बनाए गए शिविरों में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप से इनकार करता है। उसका कहना है कि उन्हें पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) द्वारा किए गए उग्रवाद और अलगाववाद अभियान से उइगर मुस्लिम आबादी के वर्गों को डी-रेडिकलाइज करने के उद्देश्य से पुन: शिक्षा केंद्र के रूप में चलाया जा रहा है।

चीन ने शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए विश्व नेताओं को जुटाने का राजनयिक अभियान शुरू किया है। बीजिंग के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उद्घाटन समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित कई विश्व नेता शामिल होने वाले हैं।

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बलतिस्तान में जमीन कब्जा कर रही Pak Army, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

चीन की दादागीरी कम करने फिलीपींस ने किया भारत से ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइलें खरीदने कॉन्ट्रैक्ट साइन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News