पाकिस्तान सरकार का न्यू मंत्रिमंडलः PM Shehbaz Sharif के 34 मंत्रियों की पूरी लिस्ट, 3 लोग बने सलाहकार

 पीपीपी की हिना रब्बानी खार को विदेश मामलों का राज्य मंत्री नियुक्त किया गया। जबकि पीएमएल-एन के राणा सनाउल्लाह को आंतरिक मंत्रालय दिया गया।

वर्ल्ड डेस्क. पाकिस्तान में शहबाज शरीफ (shehbaz sharif) के प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार हो गया है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होने के कारण की सीनेट चेयरमैन सादिक संजरानी ने 34 मंत्रियों और 3 सलाहकारों को पद की शपथ दिलाई।  शहबाज कैबिनेट में 31 कैबिनेट मंत्री और तीन राज्य मंत्री को शपथ दिलाई गई है। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को भी इस बार राज्य मंत्री बनाया गया है। बिलावल भुट्टो को मंत्री नहीं बनाया गया है उनकी पार्टी के 9 सासंदों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।  

शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रपति भवन में पवित्र कुरान को पढ़ने के साथ हुई। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के तीन सलाहकारों को भी शपथ दिलाई गई है। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, पीएमएल-एन के मरियम औरंगजेब सूचना और आजम नजीर तरार को कानून मंत्री नियुक्त किया गया है। पीएमएल-एन के अहसान इकबाल को प्लानिंग और डवलेपमेंट मंत्री बनाया गया है। एपीपी की रिपोर्ट के अनुसार, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के अमीनुल हक को सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है। हक के पास पिछली पीटीआई सरकार के दौरान भी यही विभाग था।

Latest Videos


कैबिनेट मंत्री
ख्वाजा मुहम्मद आसिफ (पीएमएल-एन)
अहसान इकबाल (पीएमएल-एन)
राणा सनाउल्लाह (पीएमएल-एन)
सरदार अयाज सादिक (पीएमएल-एन)
राणा तनवीर हुसैन (पीएमएल-एन)
खुर्रम दस्तगीर खान (पीएमएल-एन)
मरियम औरंगजेब (पीएमएल-एन)
ख्वाजा साद रफीक (पीएमएल-एन)
मिफ्ता इस्माइल (पीएमएल-एन)
जावेद लतीफ (पीएमएल-एन)
रियाज हुसैन पीरजादा (पीएमएल-एन)
मुर्तजा जावेद अब्बासी (पीएमएल-एन)
आजम नज़ीर तरार (पीएमएल-एन)
सैयद खुर्शीद शाह (पीपीपी)
सैयद नवीद कमर (पीपीपी)
शेरी रहमान (पीपीपी)
अब्दुल कादिर पटेल (पीपीपी)
शाजिया मारी (पीपीपी)
सैयद मुर्तजा महमूद (पीपीपी)
साजिद हुसैन तुरी (पीपीपी)
एहसान उर रहमान मजारी (पीपीपी)
आबिद हुसैन (पीपीपी)
असद महमूद (MMA)
अब्दुल वासे (MMA)
अब्दुल शकूर (MMA)
मुहम्मद तलहा महमूद (JUI)
अमीनुल हक (एमक्यूएम-पी)
फैसल सब्ज़वारी (एमक्यूएम-पी)
मुहम्मद इसरार तरीन (बीएपी)
शाहज़ैन बुगती (JWP)
तारिक बशीर चीमा (पीएमएल-क्यू)

राज्य मंत्री
आयशा गौस पाशा (पीएमएल-एन)
अब्दुल रहमान खान कांजू (पीएमएल-एन)
हिना रब्बानी खार (पीपीपी)

पीएम के सलाहकार
कमर जमां कायरा (पीपीपी)
आमिर मुक़म (पीएमएल-एन)
अवन चौधरी (पीटीआई के तारीन समूह)

शपथ ग्रहण समारोह पहले सोमवार को होने वाला था लेकिन राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सांसदों को शपथ दिलाने से इनकार कर दिया था। इशके बाद शपथ ग्रहण समोराह का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया।  रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति बीमारी के कारण छुट्टी में चले गए। जिसके बाद सीनेट के चेयरमैन ने मंत्रियों को शपथ दिलाई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी