
Shehbaz Sharif takes advice by Nawaz Sharif: पीटीआई चीफ इमरान खान के आम चुनाव कराने की मांग को शहबाज शरीफ सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लंदन में अपने बड़े भाई नवाज शरीफ के साथ देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर रणनीति बनाई है। इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के उत्तराधिकारी की नियुक्ति में भी सरकार, इमरान खान या किसी अन्य के दबाव के आगे नहीं झुकेगी।
लंदन में बनीं पाकिस्तान के भविष्य की रणनीति
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस हफ्ते लंदन गए थे। वहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर पाकिस्तान सरकार के लिए भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सुप्रीमो नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री व छोटे भाई शहबाज शरीफ को इमरान खान के दबाव के आगे किसी भी मुद्दे पर नहीं झुकने की सलाह दी है। डॉन अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री को स्पष्ट कहा कि इमरान खान के जल्द चुनाव कराने की मांग को नहीं माना जाएगा। साथ ही सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के उत्तराधिकारी की नियुक्त के लिए रेस में चल रहे नामों को सिर्फ सरकार अपने विवेक पर ही तय करे। इमरान खान या किसी अन्य के दबाव में नए सेना प्रमुख को न नियुक्त किया जाए। शरीफ ने कहा कि नए सेना प्रमुख की नियुक्ति का अधिकार प्रधानमंत्री के पास होता है और पीएम ही यह नियुक्ति करे।
इन मुद्दों पर भी हुई है चर्चा
हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि नए सेना प्रमुख को नियुक्त करने की बजाय वर्तमान सेना प्रमुख का कार्यकाल विस्तार दे दिया जाए। नवाज शरीफ व शहबाज शरीफ ने इन संभावनाओं पर भी विमर्श किया। जनरल बाजवा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त हो रहा है। वैसे बाजवा के कार्यक्रमों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि किसी दूसरे की नियुक्ति की जाएगी। पीएम शहबाज शरीफ के साथ रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सहित कई अन्य करीबी मंत्री भी थे। इन लोगों ने कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की बात कही है। रक्षा मंत्री ने बताया कि सारी चर्चा देश के विकास, सेना को लेकर मीडिया में तमाम बयान सहित अन्य मुद्दों को लेकर हुई।
इमरान खान ने बोला हमला-पद की गोपनीयता का शपथ लेकर किया उल्लंघन
उधर, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पूर्व पीएम नवाज शरीफ से सरकार चलाने से संबंधित प्रत्येक मुद्दों पर चर्चा करने पर इमरान खान ने कड़ी आलोचना की है। पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि शहबाज शरीफ ने पद और गोपनीयता का शपथ लेकर भी उसका मान नहीं रखा है। वह पद की गरिमा का उल्लंघन करते हुए गोपनीयता को कायम नहीं रख पा रहे हैं और अपने बड़े भाई की कठपुतली बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
बाबा रामदेव की कंपनी की इन 5 दवाओं पर लगी रोक, तत्काल प्रोडक्शन रोकने का आदेश
जैकलीन फर्नांडीज को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, एक दिन पहले ED को गिरफ्तारी के लिए लगाई थी फटकार
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।