पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया है। उन्होंने न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दिया है। इसके साथ ही कम दाम में आटा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।
इस्लामाबाद। पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को सोमवार को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। पीएम चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली में भाषण दिया। उन्होंने कई खुशखबरी दी और जनता के कई वादे किए। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ा दिया। इसके साथ ही कम कीमत में आटा देने का वादा किया।
शहबाज शरीफ ने कहा कि आज पाकिस्तानी रुपया डॉलर की तुलना में आठ रुपए ऊंचा उठा है। रुपया 190 रुपए प्रति डॉलर से वापस 182 पर आया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में नेशनल असेंबली में अपने पहले भाषण में शहबाज शरीफ ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दिया। इसे 1 अप्रैल से लागू किया गया है। अन्य राहत उपायों में पीएम शहबाज ने कहा कि यूटिलिटी स्टोर्स पर सस्ता गेहूं का आटा उपलब्ध कराया जाएगा। युवाओं को लैपटॉप दिए जाएंगे और बेनजीर कार्ड पेश किया जाएगा।
हमें पिछली सरकार के प्रभावों को धोना होगा
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लेकर शाहबाज ने कहा कि अगर पाकिस्तान को तरक्की करनी है तो उसे आर्थिक मोर्चे पर आत्मनिर्भर होना होगा। राष्ट्र की रक्षा और सम्मान करने की आवश्यकता है। न तो कोई देशद्रोही था और न ही देशद्रोही है। यदि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना है तो सरकार को "संवाद" का उपयोग करना होगा और गतिरोध की ओर नहीं बढ़ना होगा।
शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। केवल बयान से ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता तो पीटीआई के कार्यकाल के दौरान हम अग्रणी देशों में होते। हमें एक साथ काम करके पिछली सरकार के प्रभावों को धोना होगा। अन्यथा, हम विफल हो जाएंगे। हमारी अर्थव्यवस्था अभी खराब स्थिति में है। शहबाज ने कहा कि नई सरकार पाकिस्तान को निवेशकों के लिए स्वर्ग बनाने के लिए कदम उठाएगी। उनकी पूंजी से देश को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के नए PM चुने गए शहबाज शरीफ, कहा- विदेशी साजिश की बात सच हुई तो दे दूंगा इस्तीफा
सिर्फ पंजाब का नहीं, पूरे देश का होगा विकास
उन्होंने ऐलान किया कि पंजाब के ''बड़े भाई'' होने के बावजूद अगर बाकी सभी प्रांत विकास के मामले में पीछे रह जाते हैं तो यह पाकिस्तान का विकास नहीं है। यह सिर्फ एक प्रांत का विकास है। शहबाज ने कहा, "...पाकिस्तान का यह नौकर यह सुनिश्चित करने की कसम खाता है कि पाकिस्तान का विकास होगा, न कि सिर्फ पंजाब का।" उन्होंने कहा कि सरकार बेनजीर कार्ड को फिर से पेश करेगी और इसे शिक्षा क्षेत्र से जोड़ेगी ताकि उन लोगों को सुविधा मिल सके जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को महान ज्ञान से लैस होना चाहिए। हम परामर्श के साथ इस कार्यक्रम को फिर से शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें- ईद के बाद पाकिस्तान लौट सकते हैं नवाज शरीफ, कितने महीने चल पाएगी गठबंधन सरकार, इसे लेकर अभी से आशंकाएं