सार

पाकिस्तान इस समय एक बड़े राजनीतिक संकट(political crisis) से गुजर रहा है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को शनिवार रात खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव(no-confidence motion) के जरिये कुर्सी से हटा दिया गया था। इस बीच इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस्लामाबाद.नेशनल असेंबली ( The National Assembly-NA ) में पाकिस्तान के 23वें प्रधान मंत्री के चुनाव से पहले बयानबाजियां होती रहीं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को शनिवार रात खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव(no-confidence motion) के जरिये कुर्सी से हटा दिया गया था। इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच इमरान खान ने कहा-जिस व्यक्ति पर 16 अरब रुपये और 8 अरब रुपये के भ्रष्टाचार के मामले हैं, जिसे प्रधान मंत्री द्वारा चुना और चुना जाता है, उसका अपमान किसी बड़े देश द्वारा नहीं किया जा सकता है। हम नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-कुर्सी जाने के बाद इमरान खान का पहला बयान, कहा- फिर से शुरू हुआ स्वतंत्रता संग्राम

6 महीने से अधिक नहीं चलेगी गठबंधन सरकार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग(PML-N) के नेता मियां जावेद लतीफ के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्होंने रविवार को दावा किया कि पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ की ईद के बाद स्वदेश वापसी हो सकती है। वे यह भी मानकर चल रहे हैं कि गठबंधन सरकार छह महीने से अधिक नहीं चलेगी। देश की तमाम समस्याओं के बारे में लतीफ ने सुझाव दिया कि मौजूदा संकटों को दूर करने का एकमात्र समाधान नए सिरे से चुनाव कराना है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और विदेशी वोटिंग अधिकारों से संबंधित मुद्दे दो प्राथमिक मुद्दे थे, जिन्हें जल्द से जल्द संबोधित किया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रवासी पाकिस्तानियों को निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करने की अनुमति दी जा सकती है, क्योंकि उनका अपने क्षेत्रों से कोई हित नहीं जुड़ा है। वहीं, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए, पीपीपी के वरिष्ठ नेता फरहतुल्ला बाबर ने आकलन किया कि गठबंधन सरकार सात महीने चल सकती है। वहीं,नवाज शरीफ के प्रवक्ता मुहम्मद जुबैर ने पीएमएल-एन सुप्रीमो की वापसी के बारे में कुछ भी स्पष्ट कहने से परहेज करते हुए कहा, "यह एक संवेदनशील विषय है और इस स्तर पर चर्चा नहीं की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की सड़कों पर उतरे लोग, 'चौकीदार चोर है' का गूंजा नारा, इमरान बोले-इतिहास में इतने लोग नहीं देखा कभी

इससे पहले इमरान खान ट्वीट करके कह चुके हैं कि 1947 में पाकिस्तान एक स्वतंत्र राज्य बना था, लेकिन स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से शुरू हो रहा है। यह विदेशी साजिश के खिलाफ शुरू हो रहा है। इस देश के लोग हमेशा अपनी संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करते हैं। इस बीच PTI ने देशभर में चल रहे आंदोलनों के वीडियो भी tweet किए हैं।

pic.twitter.com/vjgWY1RaYn

What do we know about Shahbaz Sharif: कौन हैं शहबाज शरीफ
70 वर्षीय शहबाज शरीफ पाकिस्तान के सबसे शक्तिशाली राजनीतिक राजवंश परिवार से आते हैं। उनके बड़े भाई नवाज़ शरीफ़ तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। नवाज ने आखिरी बार 2013 से 2017 तक पद संभाला था। शहबाज शरीफ को एक अनुभवी और प्रभावी प्रशासक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने तीन बार देश के सबसे बड़े प्रांत पंजाब का नेतृत्व किया है।

इमरान खान ने किया एक वीडियो tweet
इधर, इमरान खान ने एक वीडियो tweet करके लिखा-बदमाशों के नेतृत्व वाली आयातित सरकार( imported govt led by crooks) को खारिज करने हमारे इतिहास में कभी भी इतनी भीड़, अचानक और इतनी संख्या में नहीं आई है।

pic.twitter.com/YWrvD1u8MM

यह भी पढ़ें-यूके के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने पीएम बोरिस जॉनसन को लेटर लिखकर कहा-मेरे खिलाफ स्वतंत्र जांच होनी चाहिए