
कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष स्वास्थ्य सहायक (PMSA) डाॅ.फैसल सुल्तान ने कहा कि स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर से ही देश को कोरोना की अगली वेव से बचाया जा सकता है। चूंकि, वैक्सीनेशन अभी कम है इसलिए वैक्सीनेशन के भरोसे नहीं रहा जा सकता है। उन्होंने चिंता जताई कि एडवाइजरी के बावजूद लोग कोविड प्रोटोकाॅल नहीं मान रहे हैं। अगर हम सीरियस नहीं हुए तो देश को हम कोविड-19 की अगली वेव से सेफ नहीं रख पाएंगे।
70-80 प्रतिशत से 46 प्रतिशत पर आया आंकड़ा
PMSA डाॅ.फैसल सुल्तान ने कहा कि पाकिस्तान में कोविड-19 से बचाव के लिए 70-80 प्रतिशत लोग एसओपी का पालन कर रहे थे लेकिन अब यह 46 प्रतिशत तक पहुंच गया है। गाइडलाइन पालन नहीं करने की वजह से कोविड की अगले वेव का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि बिजनेस और ट्रांसपोर्ट सेक्टर केवल 40 प्रतिशत गाइडलाइन को मान रहा इसका मलतब कि 60 प्रतिशत एसओपी को दरकिनार कर रहे हैं। इंडस्ट्रीयल सेक्टर 38 प्रतिशत, मस्जिद या इमामबाड़ों में 41 प्रतिशत और अन्य पब्लिक प्लेस पर 40-42 प्रतिशत ही एसओपी का पालन हो पा रहा है। केवल अस्पतालों में 70 प्रतिशत एसओपी का ख्याल रखा गया है लेकिन यह भी 100 प्रतिशत होना चाहिए।
वैक्सीनेशन के उस लेवल पर नहीं पहुंचे कि आश्वस्त हो जाएं
डाॅ.फैसल सुल्तान ने कहा कि देश में वैक्सीनेशन प्राॅसेस ठीक चल रहा है लेकिन हम वैक्सीनेशन उतना नहीं कर पाएं हैं कि अगली वेव के प्रति आश्वस्त हो जाएं। सरकारी की एंटी-कोविड स्ट्रेटेजी अभी भी वैक्सीन पर डिपेंड नहीं हो सकती है। हमको एसओपी का कड़ाई से पालन करना होगा। वैक्सीनेशन जब 50, 60 या 70 प्रतिशत आबादी की हो जाए तो हम उस पर थोड़ा निर्भर हो सकते हैं।
सिनोवैक को मिला है अप्रूवल, हमको इस वैक्सीन पर पूरा विश्वास
पाकिस्तान के पीएम के एसए डाॅ.फैसल सुल्तान ने कहा कि 76 प्रतिशत वैक्सीन की खरीदी पाकिस्तान सरकार ने की है। डब्ल्यूएचओ ने सिनोवैक वैक्सीन को अप्रूवल दे दी है। हमको इस वैक्सीन पर पूरा विश्वास है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।