शहबाज शरीफ ने ली पाकिस्तान के PM पद की शपथ, कहा- विदेशी साजिश की बात सच हुई तो दे दूंगा इस्तीफा

शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ ग्रहण की है। इससे पहले उन्होंने कहा- वह विदेशी साजिश के आरोप की जांच कराएंगे। नेशनल असेंबली की सुरक्षा कमेटी को ऑन कैमरा ब्रिफींग दी जाएगी। अगर आरोप सही हुए तो वह इस्तीफा देकर घर चले जाएंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सोमवार को नए प्रधानमंत्री का चुनाव हुआ। पीएमएलएन नेता और पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) नए पीएम चुने गए हैं। सीनेट के चेयरमैन ने उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद की शपथ दिलाई। शनिवार देर रात विपक्षी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव द्वारा इमरान खान (Imran khan) को प्रधानमंत्री की कुर्सी से बेदखल कर दिया था। पीटीआई की ओर से उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी रेस से हट गए थे। हालांकि, इमरान खान ने प्रधानमंत्री चुनाव का बहिष्कार किया था। उन्होंने कहा - चोरों (विपक्ष के सदस्य) के साथ नेशनल असेंबली में नहीं बैठेंगे।

विदेशी साजिश की बात सच हुई तो दे दूंगा इस्तीफा
प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम इमरान खान के उस आरोप का जवाब दिया, जिसमें इमरानने कहा है कि उन्हें सत्ता से हटाने के लिए अमेरिका में साजिश रची गई। उन्होंने पाकिस्तानी राजदूत द्वारा लिखे गए पत्र के हवाले से यह आरोप लगाया है।

Latest Videos

शहबाज शरीफ ने कहा- एक सप्ताह से चल रहे ड्रामे का अंत हुआ है। खत के नाम पर पूरे देश से झूठ बोला जा रहा था। इमरान खान ने जनता से झूठ बोला। देश को यह जानने का हक है कि सच्चाई क्या है। मैं यह घोषणा करता हूं कि नेशनल असेंबली की सुरक्षा कमेटी को ऑन कैमरा ब्रिफिंग दी जाएगी। इसमें फौज के आला अधिकारी, आईएसआई के चीफ और खत लिखने वाले राजदूत रहेंगे। अगर इस संबंध में रत्ती भर भी यह बात आई कि हम किसी विदेशी साजिश के शिकार हुए या किसी दूसरे देश से मदद ली तो मैं एक सेकेंड में इस्तीफा देकर घर चला जाऊंगा। 

इमरान खान की पार्टी के सदस्यों ने नेशनल असेंबली से वॉक आउट किया

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसदों ने नेशनल असेंबली से वॉक आउट किया। नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए सत्र दोपहर 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू होने वाला था, लेकिन इसमें थोड़ी देरी हुई। प्रधानमंत्री पद के लिए पीटीआई उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं, लेकिन उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ें- ईद के बाद पाकिस्तान लौट सकते हैं नवाज शरीफ, कितने महीने चल पाएगी गठबंधन सरकार, इसे लेकर अभी से आशंकाएं

बिलावल भुट्टो जरदारी बन सकते हैं विदेश मंत्री
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार नई सरकार में बिलावल भुट्टो जरदारी को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, नवीद कमर शाह को नेशनल असेंबली का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं, राणा सनाउल्लाह को आंतरिक मामलों का मंत्री, शाजिया मुरी को सूचना मंत्री, ख्वाजा आसिफ को रक्षा मंत्री, फैसल सब्जवारी को बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री और आजम तदर को कानून मंत्री बनाया जा सकता है। मरियम औरंगजेब को प्रधानमंत्री के प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की सड़कों पर उतरे लोग, 'चौकीदार चोर है' का गूंजा नारा, इमरान बोले-इतिहास में इतने लोग नहीं देखा कभी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी