महंगाई की तरह ही पाकिस्तान में बढ़ रही है आबादी, डिजिटल जनगणना में छुआ नया आयाम

डिजिटल जनगणना 2023 के मुख्य आयुक्त नईम-उज- जफर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान की आबादी 24 करोड़ के पार पहुंच गई है।

इस्लामाबाद: आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान में महंगाई के साथ-साथ जनसंख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इस समय पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 24,95,66,743 पहुंच गई है। पाकिस्तानी न्यूज पेपर बिजनेस रिकॉर्डर के मुताबिक यह जानकारी पाकिस्तान के स्टैटिस्टिक्स ब्यूरो (PBS) और डिजिटल जनगणना 2023 के मुख्य आयुक्त नईम-उज- जफर ने दी है।

सेंसस कमिशनर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा आबादी पंजाब में है। उन्होंने बताया कि पिछली जनगणना के बाद से पाकिस्तान की जनसंख्या में 49 मिलियन की वृद्धि हुई है।

Latest Videos

पंजाब की जनसंख्या 12 करोड़ के पार

ताजा जनगणना के मुताबिक पंजाब की जनसंख्या 12 करोड़ 74 लाख से ज्यादा है। वहीं, सिंध की जनसंख्या 5 करोड़ 79 लाख 31 हजार को पार कर गई है। इसके अलावा खैबर-पख्तूनख्वा की आबादी 3,98,23,138, जबकि बलूचिस्तान की आबादी 2,19,77,000 औक राजधानी इस्लामाबाद की जनसंख्या 2,35,9,422 तक पहुंच गई है।

डिजिटल जनगणना के दौरान 2 लाख से अधिक शिकायतें मिली

उन्होंने आगे कहा कि जनगणना की समय-सीमा का विस्तार कर दिया गया है और जून में अंतिम परिणाम आने के बाद इस डेटा का इस्तेमाल चुनाव के लिए किया जाएगा।" नईम-उज- जफर ने कहा कि जनगणना को लेकर 2 लाख से अधिक शिकायतें मिली हैं। इनमें से ज्यादातर शिकायतों का सोल्व कर दिया गया है।

30 मई तक पूरा होगा वेरिफिकेशन प्रोसेस

फिलहाल जनगणना को लेकर प्रांत, जिला और तहसील स्तर पर मिलने वाली सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार, उपायुक्त/सहायक आयुक्त 30 मई, 2023 तक वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करेंगे। बिजनेस रिकॉर्डर के अनुसार स्टैटिस्टिक्स कमेटी स्टैटिस्टिक्स तकनीकों को लागू करके जनगणना के आंकड़ों को एनालाइज करेगी और फिर अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देगी। 

चीफ कमिशनर ने बताया कि जनगणना पूरी होने के बाद सभी सेंसस जिला अधिकारी एक प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे और जिसके बाद के डिप्टी कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर क्षेत्र के कर्मचारियों को भुगतान करेंगे।

यह भी पढ़ें- G-20 की सफलता से भौखलाया पाकिस्तान, बैठक में शामिल होने वाले देशों पर बिलावल भुट्टो ने निकाली भड़ास

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts