पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान को करना होगा अविश्वास प्रस्ताव का सामना, जानिए 5 अपडेट्स

पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक व संवैधानिक संकट को खत्म करने के लिए बड़ा फैसला दिया है। अब इमरान खान को नेशनल असेंबली बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 7, 2022 5:36 PM IST / Updated: Apr 07 2022, 11:14 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में राजनीतिक संकट (Pakistan Political Crisis) गहराने के बाद वहां संवैधानिक स्थितियां सही नहीं है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद देश पर छाए अनिश्चितता के बादलों के छंटने के आसार है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट कर दिया है कि पीएम इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा। सु्प्रीम कोर्ट का यह आदेश उस वक्त आया जब पांच जजों वाले बेंच ने सर्वसम्मत से संसद को भंग करने के आदेश को असंवैधानिक करार दिया।

यह भी जानें...

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को सुबह 10:30 बजे नेशनल असेंबली का सत्र फिर से बुलाने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के निष्कर्ष के बिना सत्र को स्थगित नहीं किया जा सकता है। न्यायमूर्ति बंदियाल ने घोषणा की कि उपसभापति ने 3 अप्रैल को फैसला सुनाया था। अध्यक्ष के फैसले को असंवैधानिक घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा मुद्दों को खत्म कर दिया गया है।

अविश्वास का सामना करने के पहले भंग करा दिया था सदन

दरअसल, विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। रविवार (3 अप्रैल) को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने वाला था, लेकिन नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। इसके बाद इमरान खान ने नेशनल असेंबली को भंग करने और चुनाव कराने का फैसला किया था। रविवार को ही पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया था। इसके बाद से रोज मामले की सुनवाई हुई। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट