
भारत और पाकिस्तान। भारत और पाकिस्तान ने आजादी के बाद अपना सफर एक साथ शुरू किया था। हालांकि, आज हालात ऐसे है कि दोनों देशों के आर्थिक स्थिति में जमीन-आसमान का फर्क है। भारत आज के वक्त में पाकिस्तान से हर क्षेत्र में आगे है। चाहे वो एजुकेशन, इंडस्ट्री, टेक्नोलॉजी और मेडिकल कुछ भी हो। इसके बावजूद पड़ोसी मुल्क आए दिन भारत पर शब्दों के बाण चलाने से नहीं चुकता है। दोनों देशों के बीच अब तक 4 जंगे भी लड़ी जा चुकी है, जिसमें पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। इसके बावजूद उनका दिखावे वाला हौसला आए दिन देखने को मिलता है। हाल में पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कह रहा है कि पीएम मोदी को पाकिस्तान का एटम बम हजम नहीं हो रहा है। इसके वजह से वो हमारे पीछे पड़े हुए हैं।
पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद के वीडियो को एक्स पर पाकिस्तान अनटोल्ड ने पोस्ट किया है। वो पाकिस्तानी आवाम से भारत को लेकर प्रतिक्रिया ले रही थी। हालांकि, एशियानेट न्यूज हिंदी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स ने पीएम मोदी को लेकर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत हमारे देश के मुद्दों में दखल देता है। इस वजह से हम उसे घटकते हैं। शख्स ने कहा कि हम अपने देश में दहशतगर्दी नहीं करते हैं। हमारा एक ही मकसद जिहाद है। हम जिहाद के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
पाकिस्तान कर चुका है आतंकी हमले
बता दें कि पाकिस्तान कई मौकों पर भारत पर आतंकी हमला करता रहा है। वो अक्सर अपने देश से आतंकियों को ट्रेनिंग देकर सरहद पार भेजकर भारत की शांति को भंग करने की कोशिश करता है। हालांकि, बीते कई सालों से खासकर पीएम मोदी के राज में पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों में कमी आई है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह साल 2019 में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A को निरस्त करना था। इसके बाद से पाकिस्तान के सारे रास्ते बंद हो गए, जिसकी मदद से वो जम्मू कश्मीर के जरिए भारत में आतंकियों को भेजा करता था।
ये भी पढ़ें: India-China Relations: चीन किस तरह से भारत को घेरने की कर रहा तैयारी? समझे एक क्लिक में
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।