पाकिस्तान में खतरनाक सड़क हादसे में 20 की मौत, 15 घायल, बचाव कार्य जारी, जानें ताजा हालात

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमेर जिले में स्थित काराकोरम नेशनल हाईवे में खतरनाक सड़क हादसा की खबर आई है।

Pakistan Road Accident: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमेर जिले में स्थित काराकोरम नेशनल हाईवे में खतरनाक सड़क हादसा की खबर आई है। दुर्घटना में एक यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हादसा उस वक्त हुए जब बस रावलपिंडी से हुंजा जा रही थी।उन्होंने बताया कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था।

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि हादसे के वक्त बस में कितने लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और बचाव कार्य जारी है। वहीं मरे हुए लोगों को भी अस्पताल पहुंचा दिए गया है। मरे हुए लोगों के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

Latest Videos

मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका

पाकिस्तान में दर्दनाक सड़क हादसे पर बचाव कर्मी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है। गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री हाजी गुलबार खान ने घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें: Watch Video: पाकिस्तान के राजदूत ने भारत के खिलाफ उगला जहर, UN में PM मोदी के खिलाफ कह दी इतनी बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News