पाकिस्तान में खतरनाक सड़क हादसे में 20 की मौत, 15 घायल, बचाव कार्य जारी, जानें ताजा हालात

Published : May 03, 2024, 11:40 AM ISTUpdated : May 03, 2024, 12:15 PM IST
Pakistan road

सार

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमेर जिले में स्थित काराकोरम नेशनल हाईवे में खतरनाक सड़क हादसा की खबर आई है।

Pakistan Road Accident: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमेर जिले में स्थित काराकोरम नेशनल हाईवे में खतरनाक सड़क हादसा की खबर आई है। दुर्घटना में एक यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हादसा उस वक्त हुए जब बस रावलपिंडी से हुंजा जा रही थी।उन्होंने बताया कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था।

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि हादसे के वक्त बस में कितने लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और बचाव कार्य जारी है। वहीं मरे हुए लोगों को भी अस्पताल पहुंचा दिए गया है। मरे हुए लोगों के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका

पाकिस्तान में दर्दनाक सड़क हादसे पर बचाव कर्मी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है। गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री हाजी गुलबार खान ने घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें: Watch Video: पाकिस्तान के राजदूत ने भारत के खिलाफ उगला जहर, UN में PM मोदी के खिलाफ कह दी इतनी बड़ी बात

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?