पाकिस्तान में हिंदू मंदिर को बना दिया 'मवेशीखाना'- बांधी जा रहीं बकरियां और भैंसें- देखें वीडियो

पाकिस्तान के सादिकाबाद में श्रीकृष्ण मंदिर को मस्जिद और मदरसा में बदल देने का वीडियो वायरल होने के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मंदिर को एनिमल फार्म बना दिया गया है। वीडियो सामने आने के बाद बवाब मचा हुआ है।

 

Temple Pakistan. पाकिस्तान में एक और हिंदू मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है क्योंकि इस मंदिर में जहां कभी पूजा होती रही, वहां अब मवेशी बांधे जाते हैं। इससे कुछ दिन पहले ही सादिकाबाद में श्रीकृष्ण मंदिर को मस्जिद और मदरसा में बदल देने का वीडियो वायरल हुआ था। ताजा वीडियो उस मंदिर का है जिसे अब मवेशीखान (Animal Farm) बना दिया गया है। वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर सवालों की झड़ी लग गई है।

पाकिस्तान में मंदिरों की क्या है हालत

Latest Videos

पाकिस्तान के सादिकाबाद अहमदपुर लुम्मा शहर में मंदिरों को कंवर्ट करने के कई मामलों ने लोगों का आक्रोश बढ़ा दिया है। कुछ दिन पहले ही इलाके में एक श्रीकृष्ण मंदिर को मस्जिद और मदरसे में तब्दील करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब उसी शहर में एक और मंदिर के कंवर्जन का वीडियो सामने आया है। इसमें मंदिर को एनिमल फार्म बना दिया गया है और उसमें भैंसों का तबेला चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सवाल खड़ा कर दिया है कि कैसे पाकिस्तान में मंदिरों का संरक्षण किया जाता है। पाकिस्तान किस तरह से धार्मिक विविधता और सांस्कृतिक विरासत की बात करता है।

 

 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में श्रीकृष्ण मंदिर को बना दिया मदरसा, इबादतगार ने खुद बयां किया पूरा सच-Watch Video

वायरल वीडियो में ऐसा क्या है

पाकिस्तान के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी समय हिंदुओं का मंदिर था, जिसमें अब मवेशी बांधे जा रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंदिर में मवेशियों, बकरियों, बत्तखों और मुर्गियों का घर बना दिया गया है। इससे पाकिस्तान में धार्मिक स्थलों के सम्मान और संरक्षण के बारे में चिंता बढ़ गई है। इस वीडियो से यह बहस भी तेज हो गई है कि पाकिस्तान किस मुंह धार्मिक सद्भाव और भारत में मुसलमानों के धार्मिक स्थलों की रक्षा करने की बात करता है। किस तरह से पाकिस्तान छद्म संस्कृतिवाद का मुखौटा पहनकर दुनिया भर में भारत की बुराई करता है। जबकि पाकिस्तान में मंदिरों की स्थिति क्या है, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

COP28 में वर्ल्ड लीडर्स के साथ 1st Row में पीएम मोदी, पाकिस्तानी यह देख हैरान कि उनके पीएम काकर कहां खड़े हैं?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता