
PM Modi and PM Kakar. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर काफी वायरल है। यह फोटो दुबई में सीओपी28 समिट के दौरान वैश्विक नेताओं के फोटो सेशन की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड लीडर्स के साथ पहली पंक्ति में खड़े हैं। जब उनके पाकिस्तानी समकक्ष सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और पाकिस्तान के लोग इस हैरानी जता रहे हैं। पाकिस्तानी यूजर्स अपने देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर की स्थिति देखकर तरह-तरह के मीम बना रहे हैं।
मेजबान देश के बगल में खड़े पीएम मोदी
इस तस्वीर को देखने के बाद पाकिस्तान के लोगों को सबसे बड़ा विरोधाभास यह हो रहा है कि भारत के पीएम मोदी मेजबान देश यूएई के प्रमुख के ठीक बगल में खड़े हैं। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री काकर को सबसे लास्ट रो में देखा जा सकता है। इस तस्वीर को देखकर लोग यह बातें कर रहे हैं कि पीएम मोदी की कूटनीति और इंटरनेशनल लेवल पर उनकी मान्यता का यह जीता-जागता उदाहरण है। इस बात को लेकर अब खूब चर्चा की जा रही है।
इंटरनेट पर हो रही जबरदस्त चर्चा
सीओपी28 नेताओं की इस तस्वीर पर इंटरनेट पर कमेंट्स की लहर चल रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विशेष रूप से पाकिस्तानी राजनीतिक विश्लेषक कमर चीमा ने व्यंग्यात्मक रुख अपनाया और लोगों से समूह फोटो में अपने प्रधानमंत्री को खोजने में मदद करने के लिए पोल करा दिया। वहीं पत्रकार आरजू काजमी ने इस तस्वीर पर हंसी का इमोजी शेयर किया, जिससे उनका पोस्ट भी वायरल हो गया है। इंटरनेट यूजर्स भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें
COP28 Summit के खास पलों का वीडियो, पीएम मोदी ने शेयर करते हुए लिखा- 'थैंक्यू दुबई'
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।