Watch Video:पाकिस्तान में तड़तड़ाई गोलियां, आतंकी सपोर्टर मौलाना शेर बहादुर का सीना छलनी

पाकिस्तान में फिर एक बार आतंकियों के सपोर्टर की हत्या कर दी गई है। जैश ए मोहम्मद के सपोर्टर मौलाना शेर बहादुर को पाकिस्तान के पेशावर में गोलियों से छलनी कर दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

 

Murder in Pakistan. पाकिस्तान के पेशावर में जैश-ए-मोहम्मद के सपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जैश-ए-मोहम्मद के लीडर मौलाना मसूद अजहर के करीबी मौलाना रहीमुल्लाह तारिक को भी कुछ दिन पहले इसी तरह से मौत के घाट उतार दिया गया था। यह हत्याएं अज्ञात द्वारा की जा रही हैं और पाकिस्तान पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

पाकिस्तान में रहस्यमयी हत्याएं

Latest Videos

हाल-फिलहाल में पाकिस्तान में बैठे कई आतंकवादियों और आतंकी संगठनों से सपोर्टर्स की हत्याएं हो चुकी हैं। ताजा नाम मौलाना शेर बहादुर का जुड़ा है, जो कि जैश-ए-मोहम्मद के सपोर्टर रहे। ताजा रिपोर्ट है कि शेर बहादुर की हत्या पेशावर के खैबर पख्तूनवा में कर दी गई है। जैश के एक और आतंकी यूनूस खान जो कि आतंकी संगठन के लिए भर्तियां करता था, उसे भी गोली मारी गई है। यह घटनाए मौलाना मसूद अजहर के करीबी मौलाना रहीमुल्लाह की हत्या के कुछ ही दिन बाद सामने आई हैं। स्थानीय मीडिया में भी इस तरह की रहस्यमयी हत्याओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ सामने नहीं आया है।

 

 

इनकी भी हो चुकी हैं हत्याएं

भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल और लश्कर-ए-तैयबा के लिए आतंकियों का रिक्रूटमेंट करने वाले कमांडर अकरम खान की हत्या बाजौर में कर दी गई थी। यह टार्गेट किलिंग पाकिस्तान के लिए पहेली बन गई है। ऐसे लोगों को पाकिस्तान में मारा जा रहा है, जिनका आतंकियों से जुड़ाव रहा है और वे आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं। हालांकि इस तरह की हत्याओं के पीछे कौन है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अब कई हमले हुए हैं जिनमें जैश और लश्कर जैसे बड़े आतंकी संगठन के बडे नेता शामिल रहे हैं। मुफ्ती कैसर फारूख, खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवाड, आजाद अहमद, बशीर अहमद पीर, शाहिद लतीफ, सैयद खलील रजा को ऐसे ही अज्ञात हमलावर ने मौत के घाट उतार दिया है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: गाजा पर इजराइली बमबारी, मौतों का आंकड़ा 15,000 पार- जानें 10 बड़े अपडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?