Israel Hamas War: गाजा पर इजराइली बमबारी, मौतों का आंकड़ा 15,000 पार- जानें 10 बड़े अपडेट

इजराइल हमास युद्ध (Israel Hamas War) का दूसरा महीना भी पूरा होने वाला है और यह जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इजराइल लगातार गाजा शहर पर बमबारी कर रहा है।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 3, 2023 4:05 AM IST / Updated: Dec 03 2023, 09:55 AM IST

Israel Hamas War. इजराइल ने शांतिवार्ता के लिए कतर गए मोसाद अधिकारियों को वापस बुला लिया है। वहीं हमास ने भी ऐलान कर दिया है कि गाजा पर इजराइली बमबारी के दौरान कोई बातचीत नहीं की जाएगी। संयुक्त राष्ट्र लगातार मानवीय मदद पहुंचाने की कोशिशें कर रहा है लेकिन इजराइल की तरफ से बमबारी थमने का नाम नहीं ले रही है। आइए जानते हैं इजराइल हमास युद्ध की 10 सबसे बड़ी अपडेट क्या है।

Israel Hamas War: 10 लेटेस्ट अपडेट

Latest Videos

  1. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के प्रोसीक्यूटर ने गाजा का दौरा किया है। इस दौरान फिलीस्तीन एक्टिविस्ट्स ने मीटिंग का बायकॉट किया।
  2. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा के लिए दी जा रही मानवीय मदद पूरी तरह से रूक गई है। गाजा में बीमारियां और मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है।
  3. अब तक के युद्ध में मौत का आंकड़ा रविवार को 15,000 को भी पार गया। इजराइल की तरफ से गाजा पर लगातार हमले जारी हैं।
  4. तस्वरों में देखा जा सकता है कि गाजा के दक्षिणी हिस्से में सिर्फ धुएं और धूल का गुबार ही दिखाई दे रहा है। यह बमबारी की वजह से है।
  5. तुर्किए के राष्ट्रपति ने कहा कि वे इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में इजराइल के खिलाफ जाएंगे और इजराइल को सजा दिलाने का संकल्प पूरा करेंगे।
  6. हमास ने कहा है कि जब तक गाजा शहर पर इजराइल की तरफ से बमबारी की जा रही है। तब तक हम कोई बातचीत नहीं करने वाले हैं।
  7. इजराइल ने भी शांति वार्ता के लिए कतर गए मोसाद के अधिकारियों को वापस बुला लिया है। यानि सीजफायर की बात ठप हो चुकी है।
  8. रिपोर्ट्स हैं कि गाजा के हॉस्पिटल्स में सबसे ज्यादा घायल बच्चे पहुंच रहे हैं। वहीं महिलाओं और बुजुर्गों की बड़ी तादात घायल हो रही है।
  9. इस बीच तुर्किए के डॉक्टर्स ने गाजा के साथ सॉलिडिरीटी दिखाने के लिए मौन मार्च निकाला है। तुर्किए लगातार फिलीस्तीन के पक्ष में है।
  10. फ्रांस के राष्ट्रपति एनामुएल मैंक्रो दोहा पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि वे इजराइल और हमास के बीच सीजफायर की पहल करेंगे।

कब और क्यों शुरू हुआ इजराइल हमास युद्ध

बीते 7 अक्टूबर 2023 की सुबह फिलीस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल पर चौतरफा हमला बोला। हमास ने इजराइल पर करीब 5000 रॉकेट दागे और इजराइली टेरिटरी में घुसकर लोगों पर गोलियां बरसाईं। हमास के अचानक हमले से इजराइल में 1400 मौतें हो गईं। इसके बाद से इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है। करीब 6 दिनों के सीजफायर के बाद फिर से इजराइली हमले जारी हैं। इस बीच दोनों तरफ से मरने वालों की संख्या 15,000 पार कर गई है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के बौद्ध मंदिर में मिला रहस्यमयी खजाना, करीब 2000 साल पुराना होने का अनुमान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts