Plane Crash Paraguay: टेक ऑफ करते ही आग का गोला बनी फ्लाइट, सांसद सहित 4 की मौत

साउथ अमेरिकी देश पैराग्वे में हुई विमान दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक सांसद भी है। यह भयानक हादसे में सांसद सहित उनकी टीम के लोग ही सवार थे, जो बच नहीं पाए।

 

Plane Crash Paraguay. दक्षिण अमेरिकी देश पैराग्वे में एक भयंकर विमान हादसा हो गया है। इसमें पैराग्वे में सत्ताधारी दल कोलोराडो पार्टी के सांसद वाल्टर हार्म्स और उनकी टीम के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो टेक ऑफ करने के कुछ ही देर बाद विमान में आग लग गई और प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया। स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।

टेक ऑफ के बाद दुर्घटनाग्रस्त विमान

Latest Videos

रिपोर्ट्स के अनुसार यह विमान असंसियन से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कोलाराडो पार्टी के सांसद और उनकी टीम के तीन सदस्य मारे गए हैं। पैराग्वे के उप राष्ट्रपति पेड्रो एलियाना ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रेसीडेंट ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे अपने सहकर्मी और मित्र वाल्टर हार्म्स के निधन की दुखद सूचना मिली है। प्रेसीडेंट ने दुर्घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह प्लेन एक खेत में जलता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस का मानना है कि टेक ऑफ करने के बाद विमान किसी पेड़ से टकरा गया, जिसकी वजह से इसमें आग लग गई।

अक्टूबर 2023 में हुई थी दो भारतीयों की मौत

अक्टूबर 2023 में कनाडा के बैंकूवर के पास चिल्लीबैक में एक लाइट एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में दो भारतीय ट्रेनी पायलट्स की मौत हो गई थी। इस हादसे में दो भारतीयों सहित तीन लोग मारे गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबित वह विमान भी पेड़ से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के बाद विमान झाड़ियों में गया था। इस हादसे में भारतीय पायलट अभय गडरू और यश विजय रामुगाडे की मौत हो गई थी। बताया गया कि यह छोटा विमान पाइपर पीए-34 सेनेका था। इसे 1972 में बनाया गया था और 2019 में रजिस्टर किया गया।

यह भी पढ़ें

'अल्ला हू अकबर' का नारा लगाकर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, फ्रांस में 1 की मौत- 2 गंभीर घायल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान