पाकिस्तान के बौद्ध मंदिर में मिला रहस्यमयी खजाना, करीब 2000 साल पुराना होने का अनुमान

पाकिस्तान के पुरातत्वविदों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहां के एक बौद्ध मंदिर में रहस्यमयी खजाना मिला है। इस खजाने को देखकर पुरातत्वविदों की आंखें भी चमक उठीं।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 3, 2023 3:31 AM IST

Treasure Found Pakistan. हमारी धरती के सीने में न जाने कितन रहस्य छिपे हैं। कई बार ऐसे रहस्य सामने आते हैं, जिसे जानकर लोग शॉक्ड रह जाते हैं। ऐसी ही मिस्ट्री पाकिस्तान में देखने को मिली है। पाकिस्तान के पुरातत्वविदों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहां के एक बौद्ध मंदिर में रहस्यमयी खजाना मिला है। इस खजाने को देखकर पुरातत्वविदों की आंखें भी चमक उठीं। माना जा रहा है कि यह खजाना यहां पर करीब 2000 साल पहले रखा गया था। अब पुरातत्वविद पूरे एरिया की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

पाकिस्तान में 2000 साल पुराना दुर्लभ भंडार

लाइव साइंस ने पाकिस्तान में मिले दुर्लभ खजाने को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। माना जा रहा है कि यह दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान में मोहन जोदाड़ो के विशाल खंडहरों के बीच में स्थित है। यह इमारत करीब 2600 ईसा पूर्व की बताई जा रही है। पाकिस्तान के इस दुर्लभ खजाने को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। पाकिस्तान के पुरातत्वविद इस खजाने के बारे में कहते हैं कि यह मोहन जोदाड़ो के पतन के करीब 1600 साल के बाद का है। पहले यहां इमारतें थीं और खंडहर बनने के बाद बौद्ध स्तूप स्थापित किए गए। पुरातत्वविदों की पूरी टीम अब इस खजाने को संभाल रही है और आगे की खुदाई का काम भी चल रहा है। माना जा रहा है कि यहां स्थापित बौद्ध स्तूपों में और भी खजाना मिल सकत है।

 

 

पाकिस्तान में मिले हैं हरे रंग वाले सिक्के

पाकिस्तान में मिले खजाने को देखने वालों ने बताया कि यह सिक्के पूरी तरह से हरे रंग वाले हैं। तांबा यदि हवा के संपर्क में आता है तो खराब हो जाता है, संभवतः इसी वजह से सिक्कों को रंगीन बनाया गया है ताकि खराब न होने पाए। यह खजाना सदियों से मिट्टी में दबा होने की वजह से गोलाकार मिट्टी के ढेर जैसा दिखाई दे रहा है। मिले खजाने का कुल वजन करीब 5.5 किलोग्राम है। स्थानीय लोगों में भी खजाने को लेकर कौतूहल मचा है और हर कोई इसकी एक झलक देखने के लिए लालायित है।

यह भी पढ़ें

'अल्ला हू अकबर' का नारा लगाकर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, फ्रांस में 1 की मौत- 2 गंभीर घायल

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident Update: Kochi पहुंचे मृतकों के शवों से लिपट कर रोए परिजन... हर आंख हुई नम
Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Delhi Water Crises: हिमाचल ने दिल्ली वालों को पानी देने से किया इनकार, अब कहां से होंगी डिमांड पूरी
Nagastra-1: अब दुश्मनों के घर में घुसकर होगी एयर स्ट्राइक,सेना को मिला पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन
Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।