PM मोदी के धूल चटाने वाले दावे के बाद PAK को लगी मिर्ची; कहा, हमारी सेना को हल्के में न लें

Published : Jan 30, 2020, 10:40 AM IST
PM मोदी के धूल चटाने वाले दावे के बाद PAK को लगी मिर्ची; कहा, हमारी सेना को हल्के में न लें

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान पर प्रॉक्सी वॉर का आरोप लगाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि किसी तरह की आक्रामक कार्रवाई से प्रभावी ढंग से निपटने में जनता और देश के सशस्त्र बलों के संकल्प को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।

इस्लामाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान पर प्रॉक्सी वॉर का आरोप लगाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाक विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान इन बयानों को पूरी तरह से खारिज करता है, जो भारत की पाकिस्तान के लिए लाइलाज सनक को प्रदर्शित करते हैं। पाकिस्तान ने कहा है कि किसी तरह की आक्रामक कार्रवाई से प्रभावी ढंग से निपटने में जनता और देश के सशस्त्र बलों के संकल्प को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। उसने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर देश को आलोचनाओं से भटकाने का आरोप भी लगाया।

आलोचनाओं से भटकाने की कोशिश

पाकिस्तान ने कहा कि यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहीं आलोचनाओं से ध्यान भटकाने के बीजेपी सरकार और नेतृत्व की हताश कोशिशों को भी प्रदर्शित करता है। एफओ ने बालाकोट की घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'किसी प्रकार की आक्रमाक कार्रवाई से प्रभावी ढंग से निपटने में जनता और देश के सशस्त्र बलों के संकल्प को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।'

पीएम ने कहा था, पाक को धूल चटाने में 10 दिन लगते 

नई दिल्ली में एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान का बिना नाम लिए कड़ी चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश जानता है कि वह भारत से तीन-तीन युद्ध हार चुका है। भारतीय सेना चाहे तो उसे 10 दिन में धूल चटा सकती है। जिसके बाद पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया सामने आई है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?