PM मोदी के धूल चटाने वाले दावे के बाद PAK को लगी मिर्ची; कहा, हमारी सेना को हल्के में न लें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान पर प्रॉक्सी वॉर का आरोप लगाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि किसी तरह की आक्रामक कार्रवाई से प्रभावी ढंग से निपटने में जनता और देश के सशस्त्र बलों के संकल्प को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 5:10 AM IST

इस्लामाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान पर प्रॉक्सी वॉर का आरोप लगाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाक विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान इन बयानों को पूरी तरह से खारिज करता है, जो भारत की पाकिस्तान के लिए लाइलाज सनक को प्रदर्शित करते हैं। पाकिस्तान ने कहा है कि किसी तरह की आक्रामक कार्रवाई से प्रभावी ढंग से निपटने में जनता और देश के सशस्त्र बलों के संकल्प को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। उसने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर देश को आलोचनाओं से भटकाने का आरोप भी लगाया।

आलोचनाओं से भटकाने की कोशिश

Latest Videos

पाकिस्तान ने कहा कि यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहीं आलोचनाओं से ध्यान भटकाने के बीजेपी सरकार और नेतृत्व की हताश कोशिशों को भी प्रदर्शित करता है। एफओ ने बालाकोट की घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'किसी प्रकार की आक्रमाक कार्रवाई से प्रभावी ढंग से निपटने में जनता और देश के सशस्त्र बलों के संकल्प को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।'

पीएम ने कहा था, पाक को धूल चटाने में 10 दिन लगते 

नई दिल्ली में एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान का बिना नाम लिए कड़ी चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश जानता है कि वह भारत से तीन-तीन युद्ध हार चुका है। भारतीय सेना चाहे तो उसे 10 दिन में धूल चटा सकती है। जिसके बाद पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया सामने आई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

11 या 12 अक्टूबर, आखिर कब होगा महानवमी व्रत? जानें पूजा का महत्व । Mahanavami
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
Yati Narsinhanand Hate Speech पर CM Yogi क्या बोले? महंत का एक और वीडियो हो रहा वायरल
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts