पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इंटरनेट सेवाओं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को दोबारा शुरू करने की अपील की है।
पाकिस्तान सोशल मीडिया। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सोशल मीडिया आकांउट एक्स (पूर्व में ट्विटर) बीते 7 दिनों से लगातार बंद है. इसको लेकर पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण द्वारा आउटेज पर कोई टिप्पणी नहीं की गई। विदेशी न्यूज मीडिया एजेंसी AP के बार-बार पूछे जाने पर भी पाकिस्तानी सरकारी अधिकारियों ने किसी तरह का जवाब नहीं दिया। इसको लेकर पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इंटरनेट सेवाओं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को दोबारा शुरू करने की अपील की है।
जारी समस्या को लेकर अमेरिका ने भी पाकिस्तान से एक्स पर लगे प्रतिबंध हटाने का भी आग्रह किया है। यह रुकावट पहली बार बीते हफ्ते की आखिर में देखी गई जब, पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की राजनीतिक पार्टी ने 8 फरवरी के संसदीय चुनावों में धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की।
सोशल मीडिया पर आवाज दबाने की कोशिश- PTI
बता दें कि किसी भी देश में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल अक्सर विरोध आयोजकों द्वारा फॉलोअर्स को सड़कों पर बुलाने और नियोजित प्रदर्शनों के बारे में प्रचार करने के लिए किया जाता है। इसी तरह पाकिस्तान में भी बीते आम चुनाव में इमरान खान के समर्थक सरकार का विरोध कर रहे थे। इसके बाद देश में तनाव का माहौल हो गया। पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों ने चुनाव निगरानी संस्था पर आरोप लगाया कि उन्होंने इमरान खान के वोट चोरी की है।
हालांकि, चुनाव निगरानी संस्था ने खान की पार्टी के इस आरोप से इनकार किया है कि वोट चुराए गए थे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी या टीपीआई ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया पर उसकी आवाज को दबाने के लिए अधिकारियों द्वारा एक्स पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।
अमेरिका ने जताई चिंता
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बुधवार को पत्रकारों को एक बयान में पाकिस्तान में अभिव्यक्ति और संघ की स्वतंत्रता पर रोक और प्रतिबंधों पर चिंता व्यक्त की।मिलर ने कहा, “हम पाकिस्तान से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करने और ट्विटर सहित प्रतिबंधित सोशल मीडिया तक पहुंच बहाल करने का आह्वान करते हैं।”
ये भी पढ़ें: Pak-Iran Relations: पाकिस्तान में घुसकर ईरानी फोर्स ने जैश अल-अदल के कमांडर को दी मौत