पेशावर में धमाकाः टॉप सिक्योरिटी के बीच कैसे घुसा सुसाइड अटैकर, विस्फोट इतना तेज कि आसपास की बिल्डिंगों के शीशे टूट गए

Published : Jan 30, 2023, 03:42 PM ISTUpdated : Jan 30, 2023, 06:11 PM IST
suicide attack in Peshawar

सार

पाकिस्तान के पेशावर के मस्जिद में आत्मघाती हमला (Peshawar suicide attack) हुआ, जिससे 32 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 147 से अधिक लोग घायल हो गए। जिस मस्जिद में हमला हुआ वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर (Peshawar suicide attack) सोमवार को बम धमाके से दहल गया। इस आत्मघाती हमले में 32 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 147 घायल हो गए। करीब 23 लाख लोगों की आबादी वाले इस शहर में आतंकी घटनाएं नई बात नहीं हैं। पहले भी मस्जिद आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। इसके चलते प्रमुख मस्जिदों में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। इसके बाद भी आत्मघाती हमला नहीं रुक पाया।

पेशावर पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम थे। पुलिस लाइन होने के चलते मस्जिद में पुलिस के जवानों का अधिकतर आना-जाना था। सोमवार दोपहर को बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए जुटे थे। इनमें पुलिस के जवानों की संख्या अधिक थी। टॉप सिक्योरिटी के बीच आत्मघाती हमलावर मस्जिद में घुसने में कामयाब हो गया। लोग नमाज अदा कर लौटने वाले थे तभी जोरदार धमाका हुआ और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों के शीशे टूट गए। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

पुलिस की गाड़ियों में लादकर घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
स्थानीय मीडिया के अनुसार धमाका इतना तेज था कि मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया। फर्श पर लाशें बिछ गईं। घायल चीख-चीखकर मदद की गुहार लगाने लगे। धमाके के बाद मस्जिद धूल के गुबार से भर गया था। चंद सेकेंड में धूल छंटी तो लोग जमीन पर पड़े तड़पते दिखे। इसके बाद मौके पर सेना और पुलिस के जवान पहुंचे। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ियों में लादकर अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: पेशावर के पुलिस लाइन मस्जिद में सुसाइड ब्लास्ट, 17 पुलिसकर्मियों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

सुरक्षा-व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
भारी सुरक्षा वाले मस्जिद में आत्मघाती हमला कैसे हो गया इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सवाल किया है कि सुरक्षा एजेंसियां से किस तरह चूक हो गई। इमरान खान ने ट्वीट किया, "नमाज के दौरान पेशावर के पुलिस लाइन मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी जुटाने में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को उचित रूप से तैयार करें।"

 

 

यह भी पढ़ें- क्यों न हो पाकिस्तान कंगाल? घर से दफ्तर हेलीकॉप्टर जाने में खर्च कर दिया एक बिलियन तो किसी ने कैंप ऑफिस के नाम पर करोड़ों बहाए..

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह