कराची एयरपोर्ट के पास सुसाइड अटैक, 2 लोगों की मौत पर चीन ने कही कड़ी बात

कराची एयरपोर्ट के पास हुए एक बम विस्फोट में दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हुए हैं। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें उन्होंने चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के एक काफिले को निशाना बनाने का दावा किया है।

Vivek Kumar | Published : Oct 7, 2024 2:23 AM IST / Updated: Oct 07 2024, 08:57 AM IST

कराची। पाकिस्तान के कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बम विस्फोट हुआ है। इस हमले में दो चीनी नागरिक मारे गए हैं। 10 लोग घायल हुए हैं। घटना रविवार रात की है।

पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने कहा कि घटना रात 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई। हवाई अड्डे के बाहर एक टैंकर में विस्फोट हुआ। इससे आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। चीनी दूतावास ने कहा, “हम इस कठिन समय में घायलों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे पाकिस्तान में मौजूद चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।”

Latest Videos

 

 

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली हमले की जिम्मेदारी

पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने "आत्मघाती बम विस्फोट" की जिम्मेदारी ली है। इसमें कराची एयरपोर्ट से आ रहे "चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के एक हाई लेवल काफिले को निशाना बनाया गया था।

सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने जियो न्यूज से कहा कि विस्फोट एक संदिग्ध IED (Improvised Explosive Device) के कारण हुआ है। स्थानीय मीडिया के अनुसार पूरे कराची में धमाके की आवाज सुनी गई। विस्फोट के बाद धुएं का गुबार उठता दिखा। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

धमाके के बाद आसपास की गाड़ियों में लगी आग

टेलीविजन फुटेज में इलाके से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया है। धमाके के चलते आसपास मौजूद गाड़ियों में आग लग गई। यह क्षेत्र आमतौर पर वीआईपी प्रोटोकॉल गाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। विस्फोट हवाई अड्डे से बाहर जाने वाली सड़क पर हुआ।

मार्च में खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए थे 5 चीनी नागरिक

इससे पहले इस साल मार्च में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमले में पांच चीनी नागरिक और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन से चीनी इंजीनियरों के काफिले को टक्कर मारी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया