पाकिस्तान: SC की फटकार- 2 हफ्तों में बने तोड़ा गया मंदिर, यह घटना अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी की वजह

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार किसी से छिपे नहीं हैं। यहां पिछले हफ्ते ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़ ने 100 साल से ज्यादे पुराने मंदिर को तोड़ दिया था। इस मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए मंदिर का पुनर्निर्माण कराने का निर्माण दिया।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार किसी से छिपे नहीं हैं। यहां पिछले हफ्ते ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़ ने 100 साल से ज्यादे पुराने मंदिर को तोड़ दिया था। इस मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए मंदिर का पुनर्निर्माण कराने का निर्माण दिया। इतना ही नहीं कोर्ट ने इवैक्यू प्रॉपर्टी ट्रस्ट बोर्ड को आदेश देते हुए कहा, इस हमले से देश को 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी' उठानी पड़ रही है। पाकिस्तान में विभाजन के बाद से ईपीटीबी हिंदुओं और सिखों की धार्मिक संपत्तियों और मंदिरों और गुरुद्वारों का प्रबंधन करता है।

30 दिसंबर को खैबर पख्तूनख्वा में कट्टरपंथी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के समर्थकों ने मंदिर को तोड़ दिया था। इसके बाद मंदिर में आग लगा दी थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए स्थानीय अधिकारियों को 5 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया था। 

Latest Videos

कोर्ट को सौंपा जाए मंदिरों की जानकारी
कोर्ट ने इवैक्यू प्रॉपर्टी ट्रस्ट बोर्ड को आदेश दिया है कि वह पाकिस्तान में सभी चालू और बंद मंदिरों और गुरुद्वारों की जानकारी कोर्ट को सौंपे। इसके साथ ही कोर्ट ने दो हफ्ते में मंदिर बनाने और तोड़फोड़ के दोषियों से वसूली करने का आदेश दिया। 

हर तरफ हो रहा था विरोध
पाकिस्तान मानवाधिकार समूहों और अल्पसंख्यक हिंदू नेता टेरी गांव में मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस गुलजार अहमद की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की। इस दौरान बेंच ने देश भर के मंदिरों में अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया। साथ ही अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral