पाकिस्तान के कर्ज का दूसरा सबसे बड़ा स्त्रोत द्विपक्षीय समझौते हैं। जहां से उसने कुल कर्ज का 19 प्रतिशत लिया हुआ है। पाक ने 6 देशों से उधार लेकर रखा है लेकिन इन द्विपक्षीय समझौतों में चीन का नाम सबसे पहले आता है। रिपोर्ट की मानें तो चीन से पाक ने 12.27 लाख करोड़ रुपए कर्ज लिया हुआ है।