दिवालिया होने की राह पर पाकिस्तान, कर्ज के लिए IMF के नहीं बन पा रही बात, पेट्रोल पंपों पर जुट रही भीड़

कर्ज के लिए IMF के साथ पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) सरकार की चल रही बातचीत में रोड़ा अटकने की खबर है। दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की संभावना को देखते हुए इंधन की जमाखोरी शुरू हो गई है, लोगों को पंपों पर लाइन में लगना पड़ रहा है।

इस्लामाबाद। कंगाली की हालत का सामना कर रहा पाकिस्तान तेजी से दिवालिया होने की ओर बढ़ रहा है। आईएमएफ (International Monetary Fund) से कर्ज लेने के लिए चल रही बातचीत का भी नतीजा नहीं निकल रहा है। पाकिस्तानी मीडिया से ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि आईएफएफ पैसे देने को राजी नहीं हो रहा है।

पाकिस्तान की सरकार और आईएमएफ के साथ चल रही बातचीत में रोड़ा अटक गया है। दोनों पक्ष बाहरी वित्त पोषण अनुमानों और सटीक घरेलू राजकोषीय उपायों को पूरा करने में विफल रहे हैं। डॉन अखबार ने 9 फरवरी को वार्ता समाप्त होने से पहले यह जानकारी दी है। बता दें कि पाकिस्तान ने 2019 में इमरान खान की सरकार के दौरान आईएमएफ से 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर्ज लेने का करार किया था। इसे पिछले साल बढ़ाकर 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया गया था। वर्तमान में आईएमएफ के कार्यक्रम की नौवीं समीक्षा हो रही है। इसके तहत 1.18 बिलियन अमेरिकी डॉलर जारी करने के लिए बातचीत हो रही है।

Latest Videos

पेट्रोल पंपों के बाहर लग रही लाइन

दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि की संभावना को देखते हुए जमाखोरी शुरू हो गई है। इसके चलते पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि की कोई योजना नहीं है। लोगों ने पंपों पर पेट्रोल नहीं मिलने की शिकायत की है। इसके बाद तेल कंपनियों को पेट्रोल का भंडारण नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती: तुर्किये ने पीएम शहबाज शरीफ से कहा- हम आपका स्वागत नहीं कर पाएंगे

पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने कहा कि नियामक आवश्यकताओं के अनुसार देश के पास अगले 20 दिनों के लिए पर्याप्त ईंधन है। तेल विपणन कंपनियों द्वारा भंडारण किया जा रहा है, जिसके चलते लोगों को पेट्रोल और डीजल की कमी का सामना करना पड़ रहा है। जिन कंपनियों द्वारा भंडारण किया जा रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और उनके लाइसेंस वापस ले लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने पाकिस्तानी आर्मी को बताया देश के लिए बड़ा खतरा, भारत और कश्मीर को लेकर कही ये बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो