Imran Khan Arrest: इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी पीटीआई, शाह महमूद ने बुलाई बैठक

Published : May 10, 2023, 11:57 AM ISTUpdated : May 10, 2023, 12:03 PM IST
Imran Khan

सार

पीटीआई ने घोषणा की कि वह इमरान खान की गिरफ्तारी को वैध ठहराने के इस्लामाबाद हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf ) ने बुधवार को घोषणा की कि वह इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती देगी जिसमें उसके प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी को कानूनी करार दिया गया है।

पीटीआई नेता (Fawad Chaudhry) ने बुधवार को कहा कि पार्टी इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ( Islamabad High Court) द्वारा पार्टी अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी को बरकरार रखने को चुनौती देने के लिए आज सुबह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाएगी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हैरानी की बात है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को कानूनी करार दिया है। गिरफ्तारी से पहले जमानत पर फैसला दिए बिना इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध है। इस फैसले को आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। '

शाह महमूद कुरैशी ने बुलाई बैठक

जियो न्यूज ने बताया कि खान की गिरफ्तारी के बाद, पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ( Shah Mehmood Qureshi) ने स्थिति की समीक्षा करने और पार्टी अध्यक्ष की सुरक्षित और जल्द रिहाई के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार करने के लिए सात सदस्यीय समिति की एक आपात बैठक बुलाई।इस समिति में सीनेटर सैफुल्ला खान न्याजी, आजम स्वाति, एजाज चौधरी, मुराद सईद, अली अमीन खान गंडापुर और हसन नियाजी शामिल हैं।

इमरान की रिहाई के लिए देशभर में प्रदर्शन करेगी पीटीआई

रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है, "पीटीआई राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) द्वारा पार्टी प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी को 'कानूनी' करार देने के हाई कोर्ट के फैसले को बुधवार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।" पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि खान की रिहाई की मांग एक उचित और वैध मांग है। जियो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि पीटीआई अपने अध्यक्ष की जल्द से जल्द रिहाई सुनिश्चित करने के लिए देश भर में शांतिपूर्ण लेकिन जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी।

बता दें खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से भ्रष्टाचार के एक मामले में अर्धसैनिक बल रेंजरों द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पीटीआई के समर्थकों द्वारा देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी है।

यह भी पढ़ें- Imran Khan Arrest: इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, NAB की हिरासत में गुजारने पड़ सकते हैं 4-5 दिन

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!