इमरान खान की रिहाई को लेकर PTI समर्थकों का अमेरिका में हंगामा, पाकिस्तान की खोली पोल

Published : Aug 06, 2025, 11:03 AM IST
Proetst

सार

PTI Supporters Protest Imran Khan: इमरान खान की रिहाई को लेकर अमेरिका में पीटीआई के समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान की राजनीति में सेना के हस्ताक्षेप का विरोध जताया है।

PTI Supporters Protest America: अमेरिका इस वक्त भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अपने व्यवहार को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। अमेरिका भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के समर्थन में  अबतक कई सारी बातें कह चुका है। इन सबके बीच अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थक विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए। पीटीआई के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहाई करने की मांग को लेकर ये जोरदार प्रदर्शन किया गया, जोकि इस वक्त पाकिस्तान की जेल में पिछले दो साल से कैद हैं।

ये भी पढ़ें- अमेरिका की धमकी के बीच भारत के सपोर्ट में खड़ा हो गया रूस, कह दी ट्रंप को चुभने वाली बात

पीटीआई समर्थकों का गुस्सा

पीटीआई समर्थक फराज अली ने इस पूरे मामले को लेकर बताया कि पाकिस्तान की राजनीति में अस्थिरता का सबसे बड़ा मूल सेना का हस्ताक्षेप करना है। साथ ही उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर के लॉन्ग टर्म रोल पर भी सवाल दागे हैं। अपनी बता रखते हुए फराजी अली ने कहा, "सेना के बुद्धिजीवी क्या सोचते हैं? क्या वे सोचते हैं कि वे इस तरह से काम करते रह सकते हैं? किसी दिन इसका अंत होना ही है, फिर असीम मुनीर कहाँ जाएँगे? मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि 10, 15 या 20 साल बाद वे कहाँ जाएँगे। वे बस सबके साथ युद्ध शुरू कर रहे हैं। बस एक ही समस्या है: हमारी (पाकिस्तान की) सेना लगातार राजनीतिक मामलों में दखल दे रही है, यही सेना की समस्या है। मुझे समझ आ गया है कि इस तरह से काम नहीं चलेगा। युद्ध करते रहो, लेकिन असीम मुनीर को यह समझना होगा कि राजनीतिक प्रक्रिया जारी रहेगी। आप कई सिंहासनों के खेल में सिर्फ एक मोहरा हैं। आपको देर-सवेर जाना ही होगा।"

ये भी पढ़ें- पुतिन का ट्रंप पर बड़ा वार, 38 साल पुरानी डील तोड़ी, अब क्या होंगे इसके मायने?

पाकिस्तान में दिखी आक्रोश की आग

इस विरोध प्रदर्शन की आग सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी भड़कती हुई दिखाई दे रही है, ताकि इमरान खान को रिहा करवाया जा सकें। वहीं, मंगलवार के दिन लाहौर और कराची में इस विरोध अभियान के मामले में कई पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। बात दें कि सरकारी तोहफों से जुड़े एक मामले में इमरान खान 5 अगस्त 2023 से ही जेल में बंद हैं। इसके अलावा वो कई गंभीर मामलों में भी घिरते हुए दिखाई दिए हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

हैदराबाद हाउस में पुतिन-मोदी की बाइलेटरल मीटिंग, क्या होंगे बड़े समझौते? देंखे आकर्षक तस्वीर
भारत-रूस शिखर सम्मेलन: PM मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर