पाकिस्तान में एक्स पर अस्थायी रूप से लगा ताला, आंतरिक मंत्रालय ने की पुष्टी, जानें वजह

Published : Apr 17, 2024, 04:45 PM IST
 pakistan block social media

सार

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को बीते फरवरी में अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया गया था। इसे बंद किए जाने के लंबे समय के बाद देश के आंतरिक मंत्रालय ने बुधवार (17 अप्रैल) को पुष्टि की।

पाकिस्तान में एक्स पर ताला। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को बीते फरवरी में अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया गया था। इसे बंद किए जाने के लंबे समय के बाद देश के आंतरिक मंत्रालय ने बुधवार (17 अप्रैल) को पुष्टि की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए एक्स को फिलहाल के लिए बंद किया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया यूजर ने फरवरी में आम चुनाव के बाद एक्स के न चलने पर शिकायत दर्ज की थी। हालांकि, उस वक्त सरकार ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी। इसके बाद एक लिखित अदालती बयान में एक्स के शटडाउन होने के बारे में जानकारी दी गई। इस रिपोर्ट की पुष्टि रॉयटर्स ने की है।

पाकिस्तान सरकार ने अपने आदेश में कहा कि देश के हित के लिए ये बेहद जरूरी हो गया था कि एक्स जैसे प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके। इसलिए सरकार के लिए प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गया था। बता दें कि देश में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की थी।

 हालांकि, इसके बावजूद उनकी पार्टी सरकार बनाने में असफल हो गई और नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टी PML-N और PPP ने मिलकर गठबंधन की सरकार बना ली। इसके बाद देश में एक्स के जरिए इमरान खान के समर्थक आंदोलन कर रहे थे, जिसके डर से मौजूदा सरकार ने एक्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: इजरायली हमले ने सैकड़ों मां की कोख कर दी सूनी, मिसाइल अटैक में IVF सेंटर में रखे 5 हजार भ्रूण हो गए खत्म

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?