
Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (India Pakistan Tensions) बढ़ा हुआ है। लड़ाई शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच पाकिस्तान एक के बाद एक अपने मिसाइलों को टेस्ट कर रहा है। शनिवार को पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाले अब्दाली नाम के मिसाइल का टेस्ट किया था। अब उसने फतेह नाम के मिसाइल का टेस्ट किया है।
पाकिस्तान ने सोमवार को जिस फतेह मिसाइल का टेस्ट किया है वह सतह से सतह पर मार करता है। इसका रेंज 120km है। फतेह कथित तौर पर पाकिस्तान का स्वदेशी रूप से विकसित मिसाइल है। इसे पारंपरिक वारहेड ले जाने और बेहतर सटीकता के साथ कम दूरी पर मौजूद टारगेट पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने 450 किलोमीटर रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल अब्दाली का टेस्ट किया था। कहा था कि मिसाइल की एडवांस नेविगेशन सिस्टम और दूसरी तकनीकी क्षमताओं को टेस्ट किया गया।
पाकिस्तान ने यह मिसाइल टेस्ट अपने चल रहे सैन्य अभ्यास 'एक्सरसाइज इंडस' के हिस्से के रूप में किया है। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ISPR (Inter-Services Public Relations) ने बयान जारी कर बताया है कि मिसाइल टेस्ट का उद्देश्य परिचालन तत्परता और प्रमुख तकनीकी क्षमताओं को प्रमाणित करना था। इसमें मिसाइल की एडवांस नेविगेशन सिस्टम और बेहतर सटीकता भी शामिल थी।
बता दें कि पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना को "पूरी तरह से ऑपरेशनल आजादी" दी है। इसके बाद से पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। पाकिस्तान को डर है कि भारत किसी भी समय हमला कर सकता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।