औरतों संग ज्यादती करने में अव्वल है पाकिस्तान, पिछले 8 महीनों में इतनी महिलाओं के साथ हुआ दुर्व्यवहार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया था। ऐसा पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद और बिना किसी सामंजस्य के परमाणु संपन्न देश होने की वजह से है। हालांकि, पाकिस्तान एक और वजह से बेहद खतरनाक है और वो है वहां आए दिन औरतों के साथ होने वाली ज्यादती।

Women Abuses in Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया था। ऐसा पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद और बिना किसी सामंजस्य के परमाणु संपन्न देश होने की वजह से है। हालांकि, पाकिस्तान एक और वजह से बेहद खतरनाक है और वो है वहां आए दिन औरतों के साथ होने वाली ज्यादती। पाकिस्तान का पंजाब प्रांत महिलाओं के साथ होने वाली ज्यादती में अव्वल है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब में पिछले 8 महीनों (जनवरी-अगस्त) के दौरान महिलाओं ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर 15750 शिकायतें दर्ज कराई हैं।  

अकेले सिंध में 2 साल में 200 मामले ऑनर किलिंग के : 
पाकिस्तान के पंजाब में पिछले 8 महीनों के दौरान दर्ज 15750 केसों में महिला उत्पीड़न के साथ ही उनके साथ होने वाली हिंसा, किडनैपिंग और मर्डर के भी केस शामिल हैं। वहीं, सिंध राज्य में पिछले साल 111 और इस साल 88 ऑनर किलिंग के मामले सामने आए हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की महिलाओं द्वारा की गई ज्यादातर शिकायतें रोजगार और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से संबंधित थीं। इस संबंध में करीब 7 हजार कॉल किए गए। जबकि, कार्यस्थलों पर उत्पीड़न, सोशल मीडिया और घरेलू हिंसा सहित हिंसा से संबंधित 5,914 शिकायतें सामने आईं। 

Latest Videos

2021 में महिला हिंसा की 25 हजार शिकायतें मिलीं : 
380 से ज्यादा महिलाओं ने अपहरण, बलात्कार और हत्या की शिकायत की। इसके अलावा, संपत्ति के उत्तराधिकार सहित संपत्ति के मामलों से संबंधित शिकायतों की संख्या 1,424 थी। वहीं, पंजाब में महिलाओं द्वारा तलाक और नाबालिगों के भरण-पोषण या हिरासत से जुड़े पारिवारिक मुद्दों की शिकायतें लगभग 1,050 तक आईं। पंजाब हेल्पलाइन को 2020 में कुल 22,947 शिकायतें मिलीं। वहीं, 2021 में महिलाओं से उत्पीड़न, अपहरण, हिंसा, घरेलू हिंसा, पारिवारिक मुद्दों, बलात्कार, हत्या और रोजगार से जुड़ी 24,296 शिकायतें मिलीं। 

सबसे ज्यादा ऑनर किलिंग सिंध के इस इलाके में : 
पाकिस्तान के सिंध में सिंध सुहाई संगठन उन महिलाओं और लड़कियों के लिए काम करता है, जो दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का सामना करती हैं या ऑनर किलिंग का शिकार हो जाती हैं। घोटकी सिंध में इस साल अब तक ऑनर किलिंग में 12 महिलाओं की हत्या की जा चुकी है, वहीं कशमोर में 11 महिलाओं की हत्या की गई है। इसके अलावा जैका बाबाड और शकरपुर में 7 महिलाओं की, जबकि दोसरी इजला में 40 महिलाओं की हत्या की गई है। सिंध सुहाई संगठन से मिले आंकड़ों के मुताबिक, इस साल केवल सिंध में ऑनर किलिंग में 88 महिलाओं की हत्या की जा चुकी है। 

ये भी देखें : 

Interpol क्या है, कब बना और कैसे करता है काम; आखिर कितने तरह के नोटिस जारी करता है इंटरपोल?

Interpol General Assembly: दाऊद इब्राहिम को भारत को कब सौंपेंगे? इस सवाल पर बंद हुई पाकिस्तान की बोलती

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News